कोरोना का कहर जारी: मंडी में 17, चंबा में 21 और सिरमौर 15 नए केस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। नेटवर्क
राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना अपना असर दिखा रहा है और प्रदेश में बड़ी संख्या में अब मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी में 17, चंबा में 21 और सिरमौर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मंडी में जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें थलौट के 2, चौंतड़ा से 1, अहजू से आठ लोगों की रिपोर्ट पॉथ्जटिव आई है वहीं नगवानी से 2 तथा टकोली से 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
दूसरी ओर सिरमौर में डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन के पास से 70 वर्षीय महिला, माल रोड नाहन से 46 वर्षीय पुरुष, गांव कथला रोहनाट से 22 वर्षीय युवक, खांडो पीओ कोटि बाउंच का 31 वर्षीय पुरुष, रानीताल नाहन की 44 वर्षीय महिला, कोंडोला भानोग बनरी से 50 वर्षीय पुरुष, माल रोड नाहन की 45 वर्षीय महिला, 70 साल का पुरुष अस्पताल के राउंड नाहन से, वार्ड नंबर 10 नाहन से 73 वर्षीय महिला, हुनंद जमुकोटी की 26 वर्षीय युवती, नया बाजार नाहन की 64 वर्षीय महिला, नया बाजार नाहन से 62 वर्षीय पुरुष, राजना पीओ राजन से 22 वर्षीय युवती, बस स्टैंड नाहन के पास से 29 वर्षीय युवक, लगानो संघरा की 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
शिमला। नेटवर्क
राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना अपना असर दिखा रहा है और प्रदेश में बड़ी संख्या में अब मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी में 17, चंबा में 21 और सिरमौर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मंडी में जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें थलौट के 2, चौंतड़ा से 1, अहजू से आठ लोगों की रिपोर्ट पॉथ्जटिव आई है वहीं नगवानी से 2 तथा टकोली से 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
दूसरी ओर सिरमौर में डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन के पास से 70 वर्षीय महिला, माल रोड नाहन से 46 वर्षीय पुरुष, गांव कथला रोहनाट से 22 वर्षीय युवक, खांडो पीओ कोटि बाउंच का 31 वर्षीय पुरुष, रानीताल नाहन की 44 वर्षीय महिला, कोंडोला भानोग बनरी से 50 वर्षीय पुरुष, माल रोड नाहन की 45 वर्षीय महिला, 70 साल का पुरुष अस्पताल के राउंड नाहन से, वार्ड नंबर 10 नाहन से 73 वर्षीय महिला, हुनंद जमुकोटी की 26 वर्षीय युवती, नया बाजार नाहन की 64 वर्षीय महिला, नया बाजार नाहन से 62 वर्षीय पुरुष, राजना पीओ राजन से 22 वर्षीय युवती, बस स्टैंड नाहन के पास से 29 वर्षीय युवक, लगानो संघरा की 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment