शिमला: इंडोनेशिया से आई IPS महिला पहुंची सीएम कार्यालय, मचा हड़कंप
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला। अमन खांगटा
शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग की आगंतुक सर्वेक्षण व ई-रात्री बीट चेकिंग प्रणालियों को लेकर लांच हुए कार्यक्रम में आइपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री शामिल हुईं थी। शालिनी अग्निहोत्री हाल ही में इंडोनेशिया से लौटी हैं। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए उनका थर्मल स्कैनिंग तो हुआ, मगर वह सीधे आइसोलेशन में नहीं गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, डीजीपी एसआर मरढ़ी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेणुगोपाल राव, आईजी हिमांशु मिश्रा, एपी सिंह एवं जेपी सिंह सहित सचिवालय के कई अधिकारी शामिल हुए थे।
नियम धत्ता हो गए
सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर निर्देश जारी किए हैं कि 14 फरवरी से पहले विदेश गए लोग लौटने पर सेल्फ क्वारंटाइन करें। इस संबंध में सरकार की ओर से 6 मार्च से लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। इंडोनेशिया कोरोना वायरस प्रभावित 12 देशों में शामिल है।
मैं सेल्फ क्वारंटाइन कर रही हूं
आइपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है वह सीएम के कार्यक्रम में गई थी, क्योंकि मुझे इस प्रकार के कोई लक्षण नहीं थे। 6 मार्च को मैं जब दिल्ली लौटी थी, तो मेरा थर्मल स्कैनिंग हुआ था। मैंने दिल्ली में डॉक्टरों से सलाह भी ली थी और उन्होंने मुझे स्वस्थ बताया था। उसके बाद मैं दिल्ली से शिमला लौट आई। हां, मैं 19 मार्च शुक्रवार को पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। तब तक मुझे लौटे हुए 14 दिन से अधिक का समय हो चुका था। प्रदेश सरकार ने 28 दिन तक सेल्फ क्वारंटाइन निर्देशित किया है और मैं उसके तहत आइसोलेशन में हूं। इस दौरान मेरा न्यूनतम मिलना जुलना रहा है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment