आपका स्वागत है सटीक, गुणवत्ता, समाजिक, राजनीतिक, तकनीकी खबरें दिखाना हमारा पेशा है। आप अपने इलाके की खबर हमें himachalcrimenews@gmail.com में मेल भी कर सकते हैं। ये समाज का अपना न्यूज़ पोर्टल है।
निर्भया केस:चारों दोषियों को 7 साल बाद हुई फांसी
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
निर्भया के चारों दोषियों मुकेश सिंह, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर को मौत की सजा दे दी गई है। सुबह ठीक 5.30 बजे इन्हें फांसी पर लटका दिया गया। निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक दिन में फांसी रुकवाने की सभी चालें नाकाम होने के बावजूद निर्भया के दरिंदे मौत से बचने के लिए आखिरी पल तक तिकड़म में लगे रहे। देर रात हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के पर गुनहगारों के वकील रात डेढ़ बजे सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे।
उनकी याचिका पर रात ढाई बजे सुप्रीम कोर्ट खुला और जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और एएस बोपन्ना की पीठ ने सुनवाई की। करीब 50 मिनट सुनवाई के बाद पीठ ने फांसी पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा, याचिका आधारहीन है। इसके साथ ही सात साल, तीन माह और तीन दिन बाद शुक्रवार सुबह 5.30 बजे विनय श्रमा, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और मुकेश सिंह को फांसी पर लटकाने का रास्ता साफ हो गया।
पहले हाईकोर्ट फिर किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
हालांकि इनमें से तीन दोषियों ने निचली अदालत द्वारा फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ गुरुवार रात दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। रात करीब 10 बजे हुई सुनवाई में उच्च न्यायालय ने भी याचिका खारिज कर दी। अदालत ने दोषियों के वकील से सख्त लहजे में कहा कि अब आपके मुवक्किलों का ऊपरवाले से मिलने का वक्त आ गया है। इसके बाद दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन यहां भी उनके हाथ मायूसी ही लगी।
निर्भया की मां ने आदेश पर खुशी जताई
खुशी जतातीं निर्भया की मां आशा देवी - फोटो : एएनआई
इससे पहले निचली अदालत ने दोषियों की याचिका खारिज की तो एक ओर जहां पीड़िता का परिवार खुश नजर आया वहीं दूसरी ओर दोषी अक्षय की पत्नी के आंसू छलक आए। निर्भया की मां आशा देवी ने आदेश पर खुशी जताते हुए कहा कि दोषियों की फांसी के बाद उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिल जाएगी। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं। मेरी बेटी के साथ हुए अपराध के सात साल बाद मुझे न्याय मिला है। आखिरकार अब दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा। अब जाकर मुझे सुकून मिलेगा।
दोषी अक्षय की पत्नी खूब रोई
निर्भया का दोषी अक्षय कुमार सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में मौत की सजा पाए अक्षय कुमार की पत्नी ने यहां पटियाला हाउसकोर्ट के बाहर फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि उसे और उसके नाबालिग बेटे को भी फांसी पर लटका देना चाहिए।
अक्षय की पत्नी ने हाल ही में बिहार फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उसने कहा कि वह बलात्कारी की विधवा की पहचान के साथ जीना नहीं चाहती। अदालत के बाहर उसने कहा, मैं भी न्याय चाहती हूं। मुझे भी मार दो। मैं जीना नहीं चाहती। मेरा पति निर्दोष है। समाज उनके पीछे क्यों पड़ा है? हम इस उम्मीद के साथ जी रहे थे कि हमें न्याय मिलेगा लेकिन बीते सात साल से हम रोज मर रहे हैं। वह खुद को सैंडल से पीटने लगी, जिसके बाद अदालत के बाहर मौजूद वकीलों ने उसे ढांढस बंधाया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
हिमाचल क्राइम न्यूज़ सिरमौर। सुमित राणा पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा पांवटा साहिब के तहत नेशनल हाईवे 707 बद्रीपुर-शिलाई-गुम्मा पर बड़वास के कालीढांग के नजदीक पेश आया. यहां एक पिकअप गहरी खाई में गिरने से हादसे का शिकार हो गई. हादसा बीती देर रात सामने आया, लेकिन इसका पता रविवार सुबह चला. स्थानीय लोगों को रविवार सुबह खाई में पड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नज़र आई जिसके बाद लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मृतकों में एक युवक की शिनाख्त गुड्डू नेगी उम्र 25 साल निवासी ऐराना, शिलाई के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे शख्स की पहचान मुकेश उम्र 22 साल निवासी बुटियाणा, शिलाई के रूप में हुई है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का नंबर HP85-0197 है. डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। नीरज रांटा प्रदेश सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी है. मंत्री जगत सिंह के बयान पर अब राज्यसभा शिव प्रताप शुक्ल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार को मीडिया से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा और सरकार को खरी खरी भी सुनाई. शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राजभवन किसी नेता के चुनावी वादे पूरे करने के लिए नहीं है. राज्यपाल ने मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि हमने सरकार को अपना जवाब दिया है. गवर्नर ने कहा कि कुछ विषयों को लेकर आपत्ति थी और उन्होंने जवाब मांगा है. राज्यपाल ने कहा कि ऐसे ही किसी को फर्जी लाभ नहीं दिया जाएगा. राजभवन नियमों के तहत ही काम करेगा. शुक्ल ने कहा कि सरकार से जानकारी मांगी गई है कि इसमें कितने लोग शामिल हैं और नामों की सूचना मांगी है. अगर कोई फर्जी नाम दिखाया गया तो राजभवन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. मंत्री के राज्यपाल से मुलाकात करने के बयान पर गवर्नर ने कह कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी चाहे राजभवन का सम्मान ना करें, लेकिन राजभवन में उनका सम्मान है. क्योंकि म...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। शीतल राणा एचएमपीवी वायरस ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. कोरोना के बाद अब इस वायरस की दुनियाभर में चर्चा है देश में एचएमपीवी वायरस के 5 मामले आने के बाद राज्य सरकार ने हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया है। मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक की। इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। एनएचएम के उप मिशन निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने कहा कि सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट कर दिया है। मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीजन कसंट्रेटर समेत दवाइयों का स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टॉक है। क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी)? ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी के छोटे नाम से भी जाना जाता है, इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हो गई थी। तब नीदरलैंड के वैज...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। क्राइम डेस्क File photo: demo picture शिमला में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. नशा तस्करी के कारोबार में अब युवतियां भी शामिल हो गई हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने मंगलवार को दो चिट्टा तस्कर युवतियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को ही पुलिस ने रंजन गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनका भंडाफोड़ किया था. वहीं, मंगलवार को गिरफ्तार हुई दोनों युवतियां भी इसी गैंग की सदस्य हैं. अब तक 11 नशा तस्कर गिरफ्तार डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद पुलिस ने रंजन गैंग के 3 सदस्यों को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद सोमवार, 21 अक्टूबर को रंजन गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मंगलवार, 22 अक्टूबर को इसी गैंग की 2 नशा तस्कर युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस ने रंजन गैंग जो कि चिट्टा तस्करी का अंतरराज्यीय गिरोह है, उसके 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों से मामले की जांच कर रही है. रंजन गैंग के गिरफ्तार किए 11 सदस्यों की पहचान ...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ऊना। फ़ाइल फ़ोटो 15 साल की किशोरी के साथ 21 साल के युवक ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला हिमाचल के ऊना जिले का है. जानकारी के अनुसार, महिला थाना ऊना का यह मामला है. गांव की 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार का केस सामने आया है. परिजनों ने मामले की शिकायत महिला पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 21 वर्षीय युवक पर मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. शादी का झांसा देकर करता था कॉल दरअसल, एक प्रवासी परिवार मुख्यालय के साथ लगते गांव में पिछले काफी समय से रहता है. शिकायत में किशोरी के परिजनों ने बताया कि ऊना शहर में रहने वाला प्रवासी युवक बेटी को शादी करने को लेकर कॉल करता रहता था. बुधवार सुबह बेटी खड्ड की ओर गई थी, तो आरोपी युवक बहला-फुसलाकर बेटी को अपने किराए के मकान में ले गया, जहां दिनभर रखा और रेप भी किया. लड़की के साथ गलत काम किया परिजनों ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवक ने बेटी के साथ गलत काम किया. बाद में मामले की जानकारी बेटी ने परिजनों को दी. इस पर परिजनों ने युवक के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी ...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। शिल्पी रेक्टा नया साल आने को है. इस साल के आरंभ में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कई नए कदम उठाएगी. इसी कड़ी में नए साल से यानी जनवरी 2025 से क्लास वन व टू अफसरों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसके अलावा बिजली बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी, ताकि फील्ड स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके. साथ ही सरकार ने 100 करोड़ का कोर्प्स फंड स्थापित करने का एलान किया. सीएम सुक्खू ने सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बोर्ड से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. सीएम सुक्खू ने कहा कि विद्युत बोर्ड में लाइनमैन और टी-मेट की भर्तियां की जाएंगी. इस से फील्ड स्टाफ की कमी को दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि समुचित फील्ड स्टाफ की तैनाती से विद्युत आपूर्ति सेवा में गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी. उन्होंने अधिकारियों को स्टाफ का युक्तिकरण करने के लिए योजना बनाने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत बोर्ड का 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कॉरप्स फंड भी प्रदान क...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ चंबा। संवाद सूत्र अक्सर मोबाइल ब्लास्ट के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Phone Blast) में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. 20 साल की युवती किरण का हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जहां पर रविवार को उसकी मौत हो गई. सात दिन से युवती का इलाज चल रहा था. सूबे में मोबाइल ब्लास्ट से मौत का यह पहला ही मामला है. हालांकि, इससे पहले, मोबाइल ब्लास्ट की घटनाएं जरूर सामने आई हैं. यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि फोन किस कंपनी का था. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा के डलहौजी का यह मामला है. 10 दिसंबर को यह घटना पेश आई थी. डलहौजी के सलूणी के बिचूणी गांव की 20 साल की युवती किरण ने मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद बाद नेट ऑन किया और फिर फोन पर किसी से बात कर रही थी. इस दौरान एकदम से फोन बम की तरह फट गया और युवती के कान के पास चोट लगी थी. किरण की मां चंचल ने धमाका के आवाज सुनी और दूसरी मंजिल में वह बेटी के कमरे में पहुंची तो होश उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने जैसे तैसे घायल बेटी को सलूणी म...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। ब्यूरो प्रदेश में एक परिवार सर्दियों की कड़कड़ाती ठंड में बेघर खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को मजबूर है. मामला जिला हमीरपुर का है. हमीरपुर मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर पर ग्राम पंचायत नेरी के गांव खग्गल का एक परिवार सर्दियों में खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर रह रहा है. खग्गल गांव के निवासी कमलजीत का परिवार टेंट लगाकर अपना जीवन बसर कर रहा है, क्योंकि दो कमरों का कच्चा स्लेट पोश मकान जर्जर हो चुका है. पंचायत द्वारा पिछले 6 महीनों से घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे देने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी पैसे नहीं मिल पाए हैं. 2018 में हुआ था मकान का सर्वे कमलजीत ने बताया कि पंचायत के आश्वासन के बाद उन्होंने 1 लाख 20 हजार खर्च करके नींव की खुदाई के साथ लोहे का सामान तक खरीद लिया था, लेकिन पंचायत द्वारा घर बनाने के लिए पैसों का भुगतान नहीं हुआ, जिसके चलते वो टेंट में अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. साल 2018 में मकान बनाने के लिए सर्वे हुआ था. पंचायत द्वारा 2024 में मकान बनाने के लिए राशि जारी ...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी। संदीप ठाकुर फोटो: दुखद घटना से इलाके में गमगीन का माहौल मंडी जिले के पद्धर इलाके की चौहार घाटी कार हादसे ने तमाम उम्र के लिए लोगों को ऐसे जख्म दिए कि अब शायद ही वह इस हादसे को भूल पाएंगे. शनिवार रात को हुए इस हादसे के बारे में रविवार सुबह पता चला तो इलाके में कोहराम मच गया. अब सोमवार को सभी पांच युवकों का अंतिम संस्कार किया गया. श्मशानघाट में सबकी चिताएं जलीं. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. दरअसल, पांचों युवक गांव की युवती की विदाई में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. इनमें चाचा और भतीजा भी शामिल थे. कार में सवार कर्म चंद, गुलाब सिंह, सागर और गंगाराम और राजेश घर लौट रहे थे. पंचायत लटराण के बजोट गांव, पंचायत तरसवाण के मठीबजगाण के उपगांव लरयाहण और धमचयाण के रहने वाले ये सभी युवक थे. जो कि गांव की ही एक युवती की विदाई में गए थे और उसे ससुराल छोड़कर लौट रहे थे. आधी रात को हुए हादसे का शिकार शनिवार रात 11 बजे आसपास यह हादसा हुआ. इस दौरान इन युवकों के बारे में किसी को पता नहीं चला. सुबह मौके से एक शख्स गुजरा तो उसने पंचायत प्रधान क...
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कुल्लू। संवाद सहयोगी पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार देर शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली. जिसके साथ ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, घाटी में हो रही बर्फबारी के चलते अटल टनल और जिला लाहौल-स्पीति की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को भी सोलंगनाला बैरियर तक ही जाने की अनुमति दी गई. इसके आगे सिर्फ 4x4 गाड़ियों को ही जाने की परमिशन दी गई. बर्फबारी में 100 के करीब गाड़ियां फंसी वहीं, घाटी में शाम को ही रही बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग के धुंधी नामक जगह पर सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई. जिससे यहां पर सड़क काफी फिसलन भरी हो गई. जिसके कारण यहां पर 100 के करीब गाड़ियां फंस गई थी. जिन्हें मनाली पुलिस की टीम ने डीएसपी मनाली केडी शर्मा के नेतृत्व में माइनस तापमान में बीआरओ के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. सोलंगनाला के पास रोकी गाड़ियां डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि घाटी में देर शाम को एकाएक मौसम ने फिर से करवट ली थी. जिसके बाद यहां पर बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया थ...
Comments
Post a Comment