मंडी:एससी एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। दीपक वर्मा
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सामूहिक भोज में अनुसूचित जाति के लोगों को जबरनउठाने का विवाद अभी थमा ही था कि बल्ह पुलिस थाना के तहत एक अन्य जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया गया है। ताजा मामले में अनुसूचित जाति के एक श्रद्धालु के यहां देव भोज की तैयारी के दौरान भाजपा के पूर्व पदाधिकारी पर बर्तन तोड़ने और भोज के चूल्हे में पानी फेंकने के आरोप लगे हैं। शिकायत पर पुलिस ने एससी व एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बल्ह पुलिस थाना मेें नरपत गांव त्रयामली डाकघर ब्रिखमणी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पहली मार्च को उसके घर देव भोज रखा गया था। इसके लिए वह रात को देवता के साथ आए लोगों के लिए भोज की तैयारी कर रहा था। घर में सराज के थाची से देवी और देवता ठहरे थे।
रात को वह कुछ अन्य लोगों के साथ आने वाले मेहमानों के लिए भोजन बना रहे थे। इस बीच आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र देवकी नंदन गांव त्रियांबली उनके घर पहुंचा और उसने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और चूल्हे में पानी डालकर खाने की सामग्री को बाहर फेंकने के अलावा बर्तन तोड़फोड़ कर चला गया।
थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन की जा रही है।
मंडी। दीपक वर्मा
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सामूहिक भोज में अनुसूचित जाति के लोगों को जबरनउठाने का विवाद अभी थमा ही था कि बल्ह पुलिस थाना के तहत एक अन्य जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया गया है। ताजा मामले में अनुसूचित जाति के एक श्रद्धालु के यहां देव भोज की तैयारी के दौरान भाजपा के पूर्व पदाधिकारी पर बर्तन तोड़ने और भोज के चूल्हे में पानी फेंकने के आरोप लगे हैं। शिकायत पर पुलिस ने एससी व एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बल्ह पुलिस थाना मेें नरपत गांव त्रयामली डाकघर ब्रिखमणी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पहली मार्च को उसके घर देव भोज रखा गया था। इसके लिए वह रात को देवता के साथ आए लोगों के लिए भोज की तैयारी कर रहा था। घर में सराज के थाची से देवी और देवता ठहरे थे।
रात को वह कुछ अन्य लोगों के साथ आने वाले मेहमानों के लिए भोजन बना रहे थे। इस बीच आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र देवकी नंदन गांव त्रियांबली उनके घर पहुंचा और उसने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और चूल्हे में पानी डालकर खाने की सामग्री को बाहर फेंकने के अलावा बर्तन तोड़फोड़ कर चला गया।
थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन की जा रही है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment