कुल्लू:33 विदेशी महिलाओं को मनाली जाने से रोका, भेजा दिल्ली
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू। रुचिका
HRTC बस में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से होकर मनाली जा रहे तीन विदेशी महिला पर्यटकों को बद्दी टोल बैरियर पर रोककर इनकी स्वास्थ्य जांच के बाद दिल्ली भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सक को बुलाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की।
इसके बाद तीनों को वापस दिल्ली भेज दिया गया। बद्दी-नालागढ़-स्वारघाट से बिलासपुर और मंडी होकर कुल्लू-मनाली के लिए बसें जाती हैं। बस में लोगों के साथ तीन विदेशी महिला पर्यटक भी जा रही थीं। इन्हें बद्दी टोल बैरियर पर रोककर वापस भेजा गया।
सीमाओं पर आने वाले वाहनों सहित लोगों की पहचान के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मुख्य रूप से आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र जांचे जा रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि बस में सवार होकर कुल्लू-मनाली की ओर जाने वाली तीन विदेशी पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत उन्हें वापस भेजा है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant



Comments
Post a Comment