सरकार कर रही सहरानीय कार्य:Ex CM
राज्य सरकार की सराहना
वीरभद्र सिंह ने इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को उचित ठहराते हुए कहा है कि लोगों को सरकार के सभी दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा सम्भावित कोरोना के मामले बहुत कम है.
कोई भूखा-प्यासा न रहे
वीरभद्र सिंह ने प्रदेश सरकार से कहा है कि उन्हें सभी जरूरत मंद लोगों की पूरी देखरेख करते हुए सुनिश्चित बनाना है कि कोई भी मजदूर या श्रमिक कर्फ्यू के दौरान कही भी भूखा प्यासा न रहें. सभी जगह इस महामारी की रोकथाम के उपाय और सुरक्षा मास्क और सेनेटाइजर समय पर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए. उन्होंने इस कार्य मे लगे स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस व स्वमसेवी संगठनों की सराहना करते हुए कहा है कि यही देश की समृद्ध एकता और अंखडता है जो किसी भी विपदा के समय एकजुट होकर आगे आते हैं.
यह भी बोले वीरभद्र
वीरभद्र सिंह ने अर्की उपमंडल अधिकारी से इस क्षेत्र में किसी भी समस्या के लिये उनसे तुरन्त सम्पर्क करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि चूंकि वह इस क्षेत्र के विधायक भी है इसलिए इस क्षेत्र की उनकी प्रमुख जिम्मेदारी भी है. वीरभद्र सिंह ने कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा है. उन्होंने प्रदेश के व्यपारी वर्ग का भी आह्वान किया है कि वह देश व प्रदेश भक्ति को सर्वोपरि मानते हुए लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आगे आएं.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment