हमीरपुर: सुजानपुर राष्ट्रीय होली मेले में 400 पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर। राजीव जमवाल

राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए सुजानपुर पूरी तरह से चाक चौबंद हो गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने स्वयं उत्सव स्थल पर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। 7 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले इस उत्सव का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को सायं 3 बजे करेंगे। समापन समारोह 10 मार्च को परिवहन एवं बाग़वानी मंत्री गोबिंद ठाकुर करेंगे।

सुजानपुर के मुख्य मेला स्थल चौगान मैदान को 6 सैक्टरों  में विभाजित किया गया है, जिनमें हिमाचल पुलिस के 250 कर्मियों तथा होमगार्ड के 150 कर्मियों को मेला अधिकारी रेणु शर्मा के विशेष पर्यवेक्षण के अधीन कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान आम जनता की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत एक नियंत्रण कक्ष तथा एक महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है जो कि 24 घंटे कार्यशील रहेंगे।

कोई भी जरुरतमन्द शिकायतकर्ता किसी भी आपातकालीन स्थिति में दूरभाष संख्या 9418407376, 01972-272021 व 112 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पूरे मेले के दौरान 24 घंटे सुरक्षा के दृष्टिगत दो त्वरित एक्शन दल, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉयड टीम तथा एंटी गुंडा स्क्वाड की तैनाती भी की गई है।

25 सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नज़र

एसपी ने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया दल का उपयोग मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए चौबीसों घंटे किसी भी स्थान पर किया जा सकता है। पूरे मेला क्षेत्र में 25 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। सादे वस्त्रों में भी महिला व पुलिस कर्मचारी सामाजिक तत्वों पर नज़र रखेंगे। उन्होंने बताया कि रात्रि संस्कृति कार्यक्रम के दौरान विशेष महिला सुरक्षा दल को भी एक महिला अधिकारी की निगरानी में तैनात किया गया है, जिसमें 40 महिला कर्मियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़े में भी महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है। विशेष सशस्त्र दलों को भी मेले के दौरान चौबीसों घंटे तैनात किया गया है।

तीन जगह होगी चैकिंग

एसपी अर्जित सेन ठाकुर के अनुसार मेला क्षेत्र में तीन चैक पोस्ट/बैरियर लगाए गए हैं। ये टिहरा सडक, डौली चौक तथा सिद्धू चौक नामक जगहों   में यातायात के समुचित निरीक्षण के लिए स्थापित किए गए हैं। मेले के दौरान डोली चौक से मिनी सचिवालय चौक तक बड़े वाहनों के लिए एक ही तरफा रास्ता होगा। मेले के दौरान सुचारु यातायात संचालन व प्रबंधन के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com

Himachal Crime News
HP Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी