Sirmaur: नाहन में दो सगे भाइयों ने किया अपनी बहन के साथ Gangrape
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
सिरमौर।
नाहन शहर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। 7 साल की बच्ची से सगे भाईयों ने गैंगरेप को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही चंद घंटों के भीतर ही भाईयों प्रियांशु व हिमांशु को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हालांकि पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत भी स्थिर नहीं है।
बताया यह भी जा रहा है कि नशेड़ी भाईयों ने इस संगीन अपराध को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक पीडि़त बच्ची के माता-पिता आरोपियों के घर में किराएदार हैं। जब मकान किराए पर लिया था तो पीडि़त बच्ची की उम्र मात्र एक साल थी।
बताया यह भी जा रहा है कि बच्ची भाईयों की करतूत के बाद से बेहद ही दहशत में है। पीडि़त बच्ची का मेडिकल करवा लिया गया है। बीती रात महिला पुलिस थाना में आईपीसी की धारा-376 डी के अलावा पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। उधर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज करने के फौरन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह भी तस्दीक की जा रही है कि दोनों सगे भाई हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


Comments
Post a Comment