उपमंडल फतेहपुर के गांव गोलवां मेंएकव्यक्ति जोकि कतर देश से आया हुआ था
और
कुछ
दिनों से अपने मामा के घर रुका हुआ
था। जिसकी जानकारी उसके मामा ने स्वास्थ्य
कर्मियों को भी नही दी हुई थी। आज सुबह जैसे
ही केवल कृष्ण को पुलिस और डॉक्टरों के आने
की खबर मिली तो उसके मामा ओंकार सिंह ने
सुबह ही भाजे को घर से भगाने में सहायता भी
की जिसके चलते एसडीएम फतेहपुर ने मामा
तथा भाजे पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश
दिए हैं।
केवल कृष्ण जोकि चक्की पठानकोट
(हरियाल पंजाब) का रहने वाला है और कुछ
दिन पहले छुप के अपने मामा औंकार सिंह
निवासी गोलवा के घर पर रुका हुआ था जिसकी
जानकारी ना तो केवल कृष्ण ने पठानकोट में
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दी और ना ही
मामा औंकार सिंह ने रेहन के स्वास्थ्य विभाग में
दी। स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को
सूचना मिलने पर जब स्वास्थ्य कर्मी पुलिस टीम
के साथ ओंकार सिंह के घर पहुँचे तो पता चला
कि आज सुबह ही उसने अपने भाजे को घर से
भगा दिया। जिसपर ओंकार सिंह के पूरे परिवार
को गृह संगरोध तथा किसी दूसरे व्यक्ति के
संपर्क में ना आने के निर्देश दिए।
जानकारी छुपाने के चलते केवल कृष्ण तथा उसे
चलते ओंकार सिंह दोनों पर एसडीएम
भ
फु बलवान चंद मंडोत्रा ने प्राथमिकी दर्ज
करने के आदेश जारी कर दिए हैं । जबकि
औंकार सिंह के परिवार के आठ परिवार के
सदस्यों को होम क्वारंटायन पर रखकर किसी
अन्य के संपर्क में ना आने के दिशा निर्देश भी
जारी किए गए हैं।
Comments
Post a Comment