ऊनाः युवक ने करा तहसीलदार पर हमला

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
ऊना। जतिन कुमार

तहसील कार्यालय ऊना में घुसकर एक व्यक्ति ने तहसीलदार पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने तहसीलदार से जमकर मारपीट की। शोर मचाने पर कार्यालय के कर्मचारियों ने तहसीलदार को किसी तरह आरोपी के चंगुल से छुड़वाया। आरोपी कर्मचारियों को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को तहसील कार्यालय के पास पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान भावुक पराशर निवासी कृष्णा कालोनी ऊना के रूप में हुई है। मामले की शिकायत तहसीलदार विजय राय ने ऊना पुलिस के पास दी है। तहसीलदार ऊना विजय राय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि दो मार्च सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब भावुक पराशर नाम का एक व्यक्ति उनके कार्यालय में आकर किसी काम को करवाने के लिए उन पर दबाव बनाने लगा।

तहसील कार्यालय में कुछ अन्य लोग भी दस्तावेज लेने और राजस्व विभाग से जुड़े कार्य करवाने के तहसीलदार के पास पहुंचे थे। इस दौरान तहसीलदार ने कार्यालय में आए भावुक पराशर को कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा। इस दौरान आरोपी सवा चार बजे के करीब दोबारा से तहसील कार्यालय में पहुंच गया और तहसीलदार से करीब 13-14 रजिस्ट्री की नकल तैयार करके उसी समय देने के लिए कहने लगा। तहसीलदार ने कहा कि नकल तैयार करने के लिए कुछ समय लगेगा, क्योंकि नकल रिकार्ड रूम से दस्तावेजों से तैयार की जाएगी।

संयुक्त पटवार-कानूनगो संघ ने की कड़ी निंदा

इतना कहते ही आरोपी तहसीलदार पर भड़क गया और उसने तहसीलदार के सिर में अपने सिर से टक्कर मार कर उन्हें नीचे गिरा दिया। मारपीट में उनकी कमीज के बटन भी टूट गए और शरीर पर कई जगह चोटें भी आई हैं। तहसीलदार ने जिला प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि पुलिस ने तहसीलदार ऊना की शिकायत के आधार पर आरोपी भावुक पराशर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संयुक्त पटवार-कानूनगो संघ के पदाधिकारियों ने तहसीलदार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। संघ के पदाधिकारियों में रविंद्र शर्मा, सतिश कुमार, पुष्पेंद्र, पवन सैणी, भूपेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सुरिंद्र कुमार, कपिल देव वाली, सतीश चौधरी, रेखा शर्मा, प्रवेश रतन, निधी आदि का कहना है कि राजस्व विभाग में कई महिला कर्मचारी भी कार्यरत हैं। उन्होंने तहसीलदार हुए हमले की निंदा करते हुए अरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 


Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
HP Bureau


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी