कोरोना काल के चलते एचएएस कि हुई परीक्षा, 50 फीसदी से कम उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में हजारों उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस-2019) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा दी। हालांकि आवेदन करने वाले 48,375 उम्मीदवारों में से लगभग लगभग 50 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी। कोविड के बीच प्रदेशभर में स्थापित 260 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के पहले सत्र में 51.29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरे सत्र में 48.41 प्रतिशत उम्मीदवार ही इस परीक्षा में बैठे।
सुबह के सत्र में 24816 और दोपहर में 23421 उम्मीदवार बैठे
एचएएस परीक्षा के सुबह के सत्र में 24,816 उम्मीदवार और दोपहर के सत्र में 23,421 उम्मीदवार बैठे। कोविड के चलते पहली बार 48 उपमंडलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार भी बैठे। कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों की परीक्षा 5 कोविड केयर सैंटरों में आयोजित हुई। इसमें क्वारंटाइन उम्मीदवारों के अलावा प्राथमिक संपर्क वाले उम्मीदवारों की भी परीक्षा ली गई और इस तरह के परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5 रही। परीक्षा तमाम एहतियात और कोविड से बचाव के लिए तय गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित हुई। लाहौल-स्पीति व किन्नौर में परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किए गए थे। सुबह के सत्र में परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक चली जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक चली। दोनों सत्रों की परीक्षाओं के शुरू होने से पहले और बाद में परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया।
8 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव कुल 8 उम्मीदवार बैठे। इन उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। कोविड केयर सैंटर्स पर तैनात डाक्टरों की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित हुई। शिमला में 3 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों ने परीक्षा दी जबकि बिलासपुर में 1, चम्बा में 1, कुल्लू में 1 और सोलन में 2 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। शिमला के 3 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों की परीक्षा मशोबरा स्थित कोविड केयर सैंटर में आयोजित हुई। इसके अलावा क्वारंटाइन उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों ने शिमला में और कांगड़ा में 1 उम्मीदवार ने भी यह परीक्षा दी।
उम्मीदवारों का जिलावार ब्यौरा
एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के सुबह के सत्र में जिला बिलासपुर मेें 1354, चम्बा मेें 1129, कुल्लू में 1351, कांगड़ा में 4439, मंडी में 3,164, सोलन में 2575, शिमला में 4777, सिरमौर में 1623, हमीरपुर में 2859 और ऊना में 1543 उम्मीदवार बैठे। इसके अलावा दोपहर के सत्र में जिला बिलासपुर मेें 1355, चम्बा मेें 1116, कुल्लू में 1324, कांगड़ा में 4429, मंडी में 3095, सोलन में 2533, शिमला में 4620, सिरमौर में 1605, हमीरपुर में 1838 और ऊना में 1526 उम्मीदवार बैठे।
रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में हजारों उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस-2019) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा दी। हालांकि आवेदन करने वाले 48,375 उम्मीदवारों में से लगभग लगभग 50 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी। कोविड के बीच प्रदेशभर में स्थापित 260 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के पहले सत्र में 51.29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरे सत्र में 48.41 प्रतिशत उम्मीदवार ही इस परीक्षा में बैठे।
सुबह के सत्र में 24816 और दोपहर में 23421 उम्मीदवार बैठे
एचएएस परीक्षा के सुबह के सत्र में 24,816 उम्मीदवार और दोपहर के सत्र में 23,421 उम्मीदवार बैठे। कोविड के चलते पहली बार 48 उपमंडलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार भी बैठे। कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों की परीक्षा 5 कोविड केयर सैंटरों में आयोजित हुई। इसमें क्वारंटाइन उम्मीदवारों के अलावा प्राथमिक संपर्क वाले उम्मीदवारों की भी परीक्षा ली गई और इस तरह के परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5 रही। परीक्षा तमाम एहतियात और कोविड से बचाव के लिए तय गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित हुई। लाहौल-स्पीति व किन्नौर में परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किए गए थे। सुबह के सत्र में परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक चली जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक चली। दोनों सत्रों की परीक्षाओं के शुरू होने से पहले और बाद में परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया।
8 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव कुल 8 उम्मीदवार बैठे। इन उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। कोविड केयर सैंटर्स पर तैनात डाक्टरों की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित हुई। शिमला में 3 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों ने परीक्षा दी जबकि बिलासपुर में 1, चम्बा में 1, कुल्लू में 1 और सोलन में 2 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। शिमला के 3 कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों की परीक्षा मशोबरा स्थित कोविड केयर सैंटर में आयोजित हुई। इसके अलावा क्वारंटाइन उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों ने शिमला में और कांगड़ा में 1 उम्मीदवार ने भी यह परीक्षा दी।
उम्मीदवारों का जिलावार ब्यौरा
एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के सुबह के सत्र में जिला बिलासपुर मेें 1354, चम्बा मेें 1129, कुल्लू में 1351, कांगड़ा में 4439, मंडी में 3,164, सोलन में 2575, शिमला में 4777, सिरमौर में 1623, हमीरपुर में 2859 और ऊना में 1543 उम्मीदवार बैठे। इसके अलावा दोपहर के सत्र में जिला बिलासपुर मेें 1355, चम्बा मेें 1116, कुल्लू में 1324, कांगड़ा में 4429, मंडी में 3095, सोलन में 2533, शिमला में 4620, सिरमौर में 1605, हमीरपुर में 1838 और ऊना में 1526 उम्मीदवार बैठे।
Comments
Post a Comment