डैम में डूबा व्यक्ति, पुलिस के सर्च अभियान बन्द होने के बाद परिजनों ने खुद ढूंढा शव
- डैम में नहाने उतरा व्यक्ति की डूबाने से हुई मौत
- परिजनों ने पुलिस सर्च अभियान बन्द होने पर रात 12 बजे स्वयं ढूंढा शव
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। (दिलबाग)
पुलिस थाना भोरंज के तहत समलोग गांव में बने डैम में नहाने उतरे तीन दोस्तों में से एक व्यक्ति डूबने से मौत हो गई है। हालांकि ग्रामीणों और पुलिस ने देर रात तक उसे डैम के आसपास ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। अंधेरा और पानी अधिक होने के कारण सर्च अभियान रात को बंद किया गया। लेकिन परिवार के सदस्यों ने रात को करीब 12 बजे फिर खोज की और बांस के सहारे शव को ढूंढ लिया। हलांकि पुलिस ने मंगलवार सुबह दोबारा सर्च अभियान को कहा था।
गौरतलव है कि सोमवार शाम को वीरेंदर कुमार पुत्र अमर सिंह उम्र 45 साल गांव मालियाँ अपने दो दोस्तों के साथ समलोग के पास बने डैम में नहाने गया। तीनों डैम में कूदे लेकिन, वीरेंद्र जब कूदने के बाद बाहर नहीं निकला तो दोनों युवकों ने इसकी सूचना पुलिस व लोगों को दी। पुलिस व लोग घटना स्थल पर पहुंचे व तलाश शुरू की। लेकिन देर रात तक वीरेंद्र का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस रात 9 बजे तक वीरेंद्र को तलाशती रही।
लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया है। जबकि अन्य दो युवकों को पुलिस साथ ले गई है। गुम हुऐ वीरेंद्र की तलाश अब सुबह होगी। रात को अंधेरा होने व पानी ज्यादा होने के चलते तलाश बंद कर दी गई। लेकिन परिवार के सदस्यों ने रात को करीब 12 बजे शव को ढूढ़ लिया जिसकी इतलाह पुलिस को भी दे दी गई। वीरेंद्र बस्सी बाजार में फोटोग्राफर की दुकान करता है। मौके पर पँहुच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल हमीरपुर में शव भेज दिया है।
एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी का कहना है कि वीरेंदर कुमार के डूबने की सूचना मिली। पुलिस तलाश के लिये मौका पर गई थी। अंधेरा व ज्यादा पानी होने के चलते रात को तलाश बंद कर दी थी। मंगलवार सुबह तलाश शुरू की जानी थी। लेकिन परिजनों ने रात को ही लैश को ढूंढ लिया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर हमीरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment