कोरोना लॉक डाउन में आई सड़क दुर्घटनाओं में कमी, हिमाचल पुलिस ले रही श्रेय

हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ट्रांसपोर्ट डेस्क

हिमाचल राज्य में सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती है और शायद ही कोई ऐसा दिन नहीं होता, जब प्रदेश में छोटा बड़ा हादसा नहीं होता है. लेकिन इस साल, बीते साल के मुकाबले सूबे में हादसों में कमी आई है. हिमाचल पुलिस ने यह जानकारी साझा करते हुए सड़क हादसों में कमी का श्रेय लेने की कोशिश की है. लेकिन सच्चाई यह है कि इस बार पुलिस की जागरूकता या सजगता से नहीं, बल्कि कोरोना के चलते हादसों पर लगाम लगी है.

मार्च में COVID19 के चलते लॉक़डाउन 
हिमाचल पुलिस द्वारा ट्वीट


पूर्ण राज्य में कोरोना के ख़तरे के मध्य नज़र लॉक डाउन लगाया गया था. इसके बाद 21 दिन तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बिलकुल बंद हो गई थी. इसके बाद से अब तक सड़कों पर वाहनों की संख्या सीमित रही. ऐसे में हादसों में कमी होना लाजिमी था. हिमाचल पुलिस के अनुसार, बीते साल के मुकाबले इस साल के सात महीनों में 1078 हादसों में 399 लोगों की जान गई, जबकि,बीते साल सात महीनों में हिमाचल में 1680 सड़क हादसों में 672 लोगों की जान गई थी.


ये हैं चौंकाने वाले आंकड़ें
जानकारी के अनुसार, हिमाचल में औसतन हर 96 मिनट बाद एक सड़क हादसा होता है और हर साढ़े 3 घंटे बाद एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में साल हिमाचल में 3119 सड़क हादसे हुए थे. इनमें 5444 लोग घायल हुए हैं. साल 2016 में 3168 सड़क हादसे सामने आए, जिनमें 1271 लोगों को जान गंवानी पड़ी और 5 हजार 764 लोग घायल हुए थे. 2019 में शुरुआती छह महीनों में कुल 1119 रोड एक्सीडेंट हुए थे और कुल 430 लोगों की जान गई थी. यानी साल भर में दोगुने हादसे और लोगों की जान गई थी.

क्यों होते हैं हादसे
मरने वालों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल होते हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाना, फर्जी तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस और तेज रफ्तार हादसे के मुख्य कारण हैं. पहाड़ी रास्तों पर तीखे मोड़ होते हैं और अक्सर नौसिखिये चालक अनियंत्रित खो जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. सेफ्टी मैन्यूल को भी कम फोलो किया जाता है. इसके अलावा, क्रैश बैरियर और पैराफिट ना होना भी हादसों की बड़ी वजह है.


सूबे में 700 के करीब ब्लैक
हिमाचल प्रदेश में सड़कों की हालत खस्ता है. प्रदेश में 697 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. लोक निर्माण विभाग का दावा है कि सर्वे में 516 ब्लैक स्पॉट हैं, जबकि एंबुलेंस कंपनी ने 697 ब्लॉक स्पॉट चिन्हित किए थे.

Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी