Posts

Chamba: टीबी वार्ड के पास गिरी चट्टान, बड़ा हादसा टला

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  चम्बा।  विजय ठाकुर आज चंबा मुख्यालय के साथ लगते टीबी वार्ड के पास सड़क मार्ग के ऊपर से पहाड़ी से चट्टानें गिरने के बादएक बड़ा हादसा होते हुए टला। दरअसल सुबह के समय टीबी वार्ड के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गए। इन पथरों चपेट में आने से सड़क के किनारे खड़ी चार गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही सड़क से नीचे स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी की एक दीवार के साथ पत्थर जा टकराया, जिससे एक किचन की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय किचन में कोई भी मौजूद नहीं था वरना यहां एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि जहां पर यह पत्थर सड़क पर गिरे हैं वहां पर सुबह के समय रोजाना सैकड़ों लोग बसों से उतरते और चढ़ते हैं। लेकिन जिस समय यह पत्थर पहाड़ी से गिरे उस समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। एक पत्थर जिसने किचन की दीवार को क्षति पहुंचाई वह पहले सड़क पर खड़ी गाड़ी से टकराया पत्थर इतना बड़ा था कि उसने गाड़ी को धकेल कर सड़क से नीचे गिरा दिया यहां पर पत्थर की गति थोड़ी कम हुई इस वजह से मकान की एक दीवार...

Hamirpur:एक से 31 दिसंबर तक बंद रहेगी रंगस-तुतरू सडक़

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।   सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते रंगस-तुतरू सडक़ पर एक से 31 दिसंबर तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।    जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सडक़ पर यातायात एक से 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि के दौरान वाहन चालक दंगड़ी-तुतरू सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇 Twitter

Hamirpur: रविवार को बंद रहेंगे सभी बाजार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। फ़ाइल फ़ोटो: डेमो पिक्चर कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार हमीरपुर जिला में भी रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे।   इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने बताया कि 15 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जिले में सभी दुकानें, बाजार, ढाबे-रेस्तरां बंद रहेंगे। इस दौरान केवल दवाई, दूध, फल-सब्जी, राशन, मीट-मछली और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रखी जा सकती हैं। जिलाधीश ने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇 Twitter

Hamirpur:आरटी-पीसीआर टैस्ट में 17 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।   जिला में शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 17 और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर तहसील के गांव सौर के 7 लोग 14 वर्षीय लडक़ा, 45 वर्षीय व्यक्ति, 58 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय व्यक्ति, 49 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवती और 4 वर्षीय बच्चा शामिल है।    इनके अलावा गांव जलाड़ी सोंखल की 60 वर्षीय और 35 वर्षीय दो महिलाएं, कोहला क्षेत्र के गांव गूडी का 19 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवती, गांव खुई दी भून की 55 वर्षीय और 28 वर्षीय दो महिलाएं, कुलेहड़ा क्षेत्र के गांव चंगेर का 14 वर्षीय लडक़ा, गांव धनेड की 42 वर्षीय महिला, धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल का 38 वर्षीय व्यक्ति और तहसील हमीरपुर के चौकी क्षेत्र के गांव घरयाणा की 12 वर्षीय लडक़ी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or Peop...

मंडी:गड्ढों से बचने के चक्कर में परिवहन मंत्री की कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी। रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मंडी  जिला में सड़कों की दयनीय हालत अब हादसों का कारण बनती जा रही है. सड़क पर पड़े गड्ढों को बचाने के चक्कर में परिवहन मंत्री की सरकारी गाड़ी   और स्कूटी  के बीच टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार युवक को चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती किया गया है. चक्कर के पास हादसा जानकारी के अनुसार, परिवहन मंत्री की सेकेंड व्हीकल मंडी की तरफ आ रही थी. चक्कर नामक स्थान के पास सड़क पर पड़े भारी भरकम गड्ढों से गाड़ी को बचाने के लिए चालक ने गाड़ी को इधर से उधर घुमाकर निकालने की कोशिश की. वहीं मंडी की तरफ से स्कूटी पर आ रहे युवक ने भी कुछ ऐसा ही किया. इतने में दोनों के बीच टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री की सेकेंड व्हीकल का चालक हादसे के बाद मौके से गाड़ी लेकर निकल गया, लेकिन बाद में पुलिस के बुलाने पर वापिस भी आ गया. समझौते की कोशिश ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो रहा है. वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन...

कांगड़ा: धर्मशाला के विधायक समेत 139 कोविड के मामले आए सामने, तथा 4 ने तोड़ा दम

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़  कांगड़ा। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो गई । पहली मौत कोविड  केयर अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीज की हुई । जिला के जयसिंहपुर तहसील के उंबर गांव के 74 वर्षीय व्यक्ति, जिन्हें 17 नवंबर को कोविड अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया गया था। मरीज हाइपरटेंशन, डाईबिटीज और किडनी रोग की समस्या से ग्रस्त था। बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत 62 वर्षीय पपरोला के व्यक्ति की हुई है । उक्त मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज में 17 नवंबर को भर्ती करवाया गया था तथा उक्त मरीज ने आज सुबह दम तोड़ दिया । मरीज को उच्च रक्तचाप के साथ निमोनिया की शिकायत थी । वहीं तीसरी मौत पपरोला के बुर्ली कोठी की 16 वर्षीय लड़की की हुई है । लड़की को 25 नवंबर कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला से टांडा रेफर किया गया था तथा उक्त मरीज टाइप 1 डाईबिटीज से ग्रसित थी। उक्त मरीज ने दोपहर बाद टांडा में दम तोड़ दिया । चौथी मौत 47 वर्षीय रझून की महिला की हुई है । उक्त महिला को 21 नवंबर को बुखार, सांस लेने में दिक्क्त व सर्दी की शिकायत के चलते टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था त...