कांगड़ा: धर्मशाला के विधायक समेत 139 कोविड के मामले आए सामने, तथा 4 ने तोड़ा दम
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा।
जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो गई । पहली मौत कोविड केयर अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीज की हुई । जिला के जयसिंहपुर तहसील के उंबर गांव के 74 वर्षीय व्यक्ति, जिन्हें 17 नवंबर को कोविड अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया गया था। मरीज हाइपरटेंशन, डाईबिटीज और किडनी रोग की समस्या से ग्रस्त था। बुधवार देर रात उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत 62 वर्षीय पपरोला के व्यक्ति की हुई है । उक्त मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज में 17 नवंबर को भर्ती करवाया गया था तथा उक्त मरीज ने आज सुबह दम तोड़ दिया । मरीज को उच्च रक्तचाप के साथ निमोनिया की शिकायत थी । वहीं तीसरी मौत पपरोला के बुर्ली कोठी की 16 वर्षीय लड़की की हुई है । लड़की को 25 नवंबर कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला से टांडा रेफर किया गया था तथा उक्त मरीज टाइप 1 डाईबिटीज से ग्रसित थी। उक्त मरीज ने दोपहर बाद टांडा में दम तोड़ दिया । चौथी मौत 47 वर्षीय रझून की महिला की हुई है । उक्त महिला को 21 नवंबर को बुखार, सांस लेने में दिक्क्त व सर्दी की शिकायत के चलते टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था तथा उक्त महिला ने आज दोपहर बाद टांडा में दम तोड़ दिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 4 मरीजों की मौत आज संक्रमण की चपेट में आने से हुई है। वीरवार को धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
वहीं जिला में वीरवार को धर्मशाला के विधायक, जिला कारागार व पी.टी.सी. डरोह के कर्मचारियों समेत 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि वीरवार को धर्मशाला की 21 वर्षीय युवती, सोलन के 51 वर्षीय व्यक्ति, नादौन हमीरपुर की 70 वर्षीय महिला, शाहपुर के 52 वर्षीय व्यक्ति, जोगिंद्रनगर मंडी की 58 वर्षीय महिला, हमीरपुर की 55 वर्षीय महिला, खुंडियां की 23 वर्षीय युवती, ककीरा भटियात चंबा के 62 वर्षीय व्यक्ति, पुराना कांगड़ा की 36 वर्षीय महिला, बगली के 37 वर्षीय व्यक्ति, ठाकुरद्वारा पालमपुर के 42 वर्षीय व्यक्ति, लाच चंबा की 73 वर्षीय महिला, जोनल अस्पताल धर्मशाला के सरकारी रेजीडेंस से 44 व 73 वर्षीय व्यक्ति, 38 व 70 वर्षीय महिलाएं, कचहरी अड्डा धर्मशाला के 32 वर्षीय व्यक्ति, होटल मोक्षा मैक्लोडगंज के 54 वर्षीय व्यक्ति, जालग तहसील जयसिंहपुर की 45 वर्षीय महिला, पालमपुर के 37 वर्षीय व्यक्ति, त्रेहल बैजनाथ के 70 वर्षीय व्यक्ति, कुठार शाहपुर के 66 वर्षीय व्यक्ति और 63 वर्षीय महिला, चीलगाड़ी धर्मशाला की 51 वर्षीय महिला, पी.टी.सी. डरोह की 32 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा घुर थुरल के 45 वर्षीय व्यक्ति, चपेड कोसरी के 54 वर्षीय व्यक्ति, कंदरोड़ी इंदौरा के 33 व 34 वर्षीय व्यक्ति, चौगार बीड़ बैजनाथ के 53 वर्षीय व्यक्ति, अप्पर बड़ोल के 61 वर्षीय व्यक्ति व 70 और 52 वर्षीय महिलाएं, अप्पर दाड़ी के 11 व 7 साल के लड़के और 72 वर्षीय महिला, लोअर श्यामनगर के 43 वर्षीय व्यक्ति, योल कैंट के 90 वर्षीय व्यक्ति, मतेहड़ नौरा तहसील धीरा के 61 वर्षीय व्यक्ति व 53 वर्षीय महिला, खरौठ नौरा तहसील धीरा के 44 वर्षीय व्यक्ति, बल्लाह तहसील धीरा की 32 वर्षीय महिला, पनापर बल्लाह तहसील धीरा 42 वर्षीय व्यक्ति, भवारना के 35 वर्षीय व्यक्ति, धौलाधार बैंक कालोनी ओल्ड भट्टा रोड़ बीरता के 63 वर्षीय व्यक्ति और 56 वर्षीय महिला, फरेढ तहसील पालमपुर के 40 व 38 वर्षीय व्यक्ति व 64 वर्षीय महिला, वार्ड एक पुराना कांगड़ा की 60 व 32 वर्षीय महिलाएं, 19 वर्षीय युवती, 5 साल का बच्चा और 29 वर्षीय युवक, कछियारी कांगड़ा के 33 वर्षीय व्यक्ति व 30 वर्षीय महिला और 5 माह का बच्चा, सरोली तहसील फतेहपुर के 41 वर्षीय व्यक्ति, चुलहार फतेहपुर के 57 वर्षीय व्यक्ति, लुदरेट का 17 वर्षीय युवक, एस.बी.आई. नगरोटा सूरियां के 36 वर्षीय व्यक्ति, भट्टू समूला पालमपुर की 57 वर्षीय महिला, मैंझा पालमपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति, रोड़ी कोड़ी चन्नौर तहसील डाडासीबा के 40 व 39 वर्षीय व्यक्ति, 37 वर्षीय महिला व 12 साल का लड़का, गुरनवाड़ तहसील डाडासीबा की 40 महिला, 16 साल की लड़की व 13 साल का लड़का, बेह तहसील डाडासीबा का 10 साल का लड़का और 80 वर्षीय व्यक्ति, बरमोली भडवार तहसील नूरपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति, दियोल बैजनाथ के 44 वर्षीय व्यक्ति, पपरोला तहसील बैजनाथ की 21 वर्षीय युवती, सुंगल पालमपुर के 49 वर्षीय व्यक्ति, सिद्धपुर धर्मशाला के 32 वर्षीय व्यक्ति, जिला कारागार धर्मशाला के 25 वर्षीय युवक, 34 व 32 वर्षीय व्यक्ति, अब्दुलापुर जमानाबाद कांगड़ा के 59 वर्षीय व्यक्ति और ढगवार की 58 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Comments
Post a Comment