Hamirpur:27 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला में बुधवार देर सायं प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार को 27 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें संक्रमण की पुष्टि आरटी-पीसीआर टैस्ट में हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में मंगरोलीगांव का 50 वर्षीय व्यक्ति , समैला की 28 वर्षीय युवती, मैहरे की 35 वर्षीय, 32 वर्षीय व 63 वर्षीय महिलाऐं तथा 2 वर्षीय बच्ची, भकरेड़ी की 44 वर्षीय महिला, मंगरेड़ी का 72 वर्षीय व्यक्ति व 68 वर्षीय महिला, भोरंज में कार्यरत 37-37 वर्षीय दो व्यक्ति , झरलोग गांव की 85 महिला , 60 वर्षीय महिला , 57 वर्षीय व्यक्ति , 54 एवं 51 वर्ष की महिलाएं व 18 वर्ष का युवक, हथोल का 44 वर्षीय व्यक्ति, नादौन का 22 वर्षीय युवक , गौना का 19 वर्षीय युवक, बेला गांव का 10 वर्ष का बच्चा , 38 वर्षीय महिला, 8 वर्ष की बच्ची, 40 वर्षीय महिला , 17 व 16 वर्ष की युवती तथा 9 वर्ष की बच्ची शामिल हैं।
Comments
Post a Comment