इस बार राशन डीपो में मिलेंगे आधा किलो ज्यादा चावल
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को इस महीने राशन डिपो में आधा किलो ज्यादा चावल मिलेगा। अभी तक उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड पर 5 किलोग्राम चावल मिलता है। इस महीने साढ़े 5 किलो की अलॉटमेंट की गई है। हिमाचल में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा। आटा पहले की तरह ही लोगों को 12 किलो मिलेगा।
दिवाली के चलते सरकार ने पहले से 100 ग्राम अतिरिक्त प्रतिव्यक्ति चीनी देने का भी फैसला लिया है। केंद्र सरकार हिमाचल के उपभोक्ताओं को गेहूं और चावल उपलब्ध कराती है, जबकि 3 किलो दाल, चीनी, 2 लीटर तेल और नमक प्रदेश सरकार राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। हिमाचल में काफी समय से लोगों को 5 किलो चावल और 12 किलो आटा दिया जा रहा था। इसी महीने चावल में बढ़ोतरी की गई है।
Comments
Post a Comment