सोलन: जनमंच में बुजुर्ग पूर्व सैनिक का छलका दर्द
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। संवाद सूत्र
सरकार के जनमंच में रोहांज जलाणा पंचायत के पूर्व सैनिक दिला राम ठाकुर का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि डंगे के निर्माण के लिए बीडीओ कुनिहार को 2008 में विकास में जन सहयोग के तहत राशि जमा कराई थी। दो बार पहले भी जनमंच में आ चुका हूं। प्रधानमंत्री तक से शिकायत की। अब तक बजट नहीं मिला।
अब तो मैंने अपने पैसे से ही डंगे का निर्माण करवा दिया है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से कहा कि अब मुझे कुछ नहीं चाहिए। पैसा भी नहीं, बस आप मामले की जांच करवाएं कि देरी क्यों हुई।
उन्होंने मंत्री के सामने अधिकारियों को चेताया कि अगर 15 दिन में शिकायत का समाधान न हुआ तो वह आत्महत्या करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। दिला राम ने कहा- मंत्री जी प्रशासन से काम निकलवाना आसान नहीं है। मुझे इतना डर फौज में नहीं लगा जितना आज लग रहा है। वहीं, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसकी जांच एडीसी सोलन करेंगे।
Comments
Post a Comment