ऊना: दुकान में जा घुसी स्कार्पियो, दुकानदार का बेटा घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
ऊना।
ऊना के संतोषगढ़ रोड पर एक कार अनयंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, जिसमें दुकान के बाहर खड़ा दुकानदार का बेटा घायल हो गया है। हादसे में घायल बच्चे को गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ऊना में जिला सचिवालय के समीप एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाडी संतोषगढ़ से ऊना की ओर आ रही थी कि तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। हादसे के समय दुकानदार का बेटा दुकान के आगे खड़ा था जो गाडी की टक्कर से घायल हो गया। घायल बच्चे को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ ऊना सदर गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


Comments
Post a Comment