Hamirpur:ज़िले में 25 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर, नगर पंचायत नादौन और जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के कुल 25 वार्डों में कुछ मकान कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
जिलाधीश की ओर से जारी आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत धीरड़ के वार्ड नंबर 8 गांव भोगवां में बंसला देवी का घर, ग्राम पंचायत कक्कड़ के वार्ड नंबर 2 गांव चंदरूही में विपन कुमार का घर, ग्राम पंचायत बधानी के वार्ड नंबर 2 गांव डोह में पवन कुमार के घर से जगरूप सिंह के घर तक और ग्राम पंचायत जाहू के वार्ड नंबर 7 गांव जाहू कलां में विशाल कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत धलोट के वार्ड नंबर 4 गांव हलाणा में सुनील कुमार और अनूप राज के घर, ग्राम पंचायत काले अंब के वार्ड नंबर 4 गांव गहरा में प्रवीण कुमार का घर, ग्राम पंचायत धरोग के वार्ड नंबर 1 गांव भ्यूंट में ठाकर दास का घर, ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर 1 गांव बरोहा में राजपाल और कमल किशोर के घर, ग्राम पंचायत उटपुर के वार्ड नंबर 1 गांव उटपुर में आशा रानी और अशोक कुमार के घर, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में संजय कुमार और मोहन सिंह के घर, वार्ड नंबर 7 में रीना शर्मा और रोशन लाल के घर, वार्ड नंबर 5 में अरिवका शर्मा, राजेश चौधरी, हरवंश लाल, अशोक शर्मा, यशपाल और लक्की शर्मा के घर, वार्ड नंबर एक में अजय सिंह एवं कर्म चंद के घर, ग्राम पंचायत सेर बलौणी के वार्ड नंबर 1 गांव चमसाई में मधु शर्मा का घर, वार्ड 2 गांव किरवीं में सुमना देवी का घर, वार्ड 3 गांव बलौणी में सुनीता देवी और कर्मी देवी के घर, वार्ड 4 गांव सेर में वीना देवी का घर, वार्ड 5 गांव सेर में नीलम रानी और अश्वनी कुमार के घर, ग्राम पंचायत अणु के वार्ड नंबर 3 में परमजीत ङ्क्षसह का घर, ग्राम पंचायत चंगेर के वार्ड नंबर 1 में प्रेम चंद, जमना देवी और जमना दास के घर, ग्राम पंचायत धनेड के वार्ड नंबर 1 में आशा देवी और कमलेश कुमारी के घर, धनेड-1 में वनीता, रेखा देवी और नीलम के घर, खटवीं में अनिल कुमारी और निर्मला देवी के घर और ग्राम पंचायत डिढवीं टिक्कर के गांव रिहाला में जेआर चौधरी का घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इसी प्रकार नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत कोहला के वार्ड नंबर 4 गांव गुरेहड में हाई स्कूल कोहला से कमलेश सूद के घर तक, ग्राम पंचायत चौड़ू के वार्ड नंबर 5 गांव टिकरू बरोटा में लिंक सडक़ के पास सामुदायिक भवन से रतन चंद के घर की तरफ का क्षेत्र और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 3 में ब्वायज स्कूल के सामने वाली गली की तरफ राजीव गुप्ता और रंजना देवी के घर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
Comments
Post a Comment