ऊना: चालक को ट्रैक्टर चलाते समय पड़ा दौरा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
ऊना। जतिन कुमार
चलेट गांव में मुख्य सड़क मार्ग पर ड्राइविंग करते हुए एक ट्रैक्टर चालक को अचानक दौरा पडऩे से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदता हुआ दुकान से टकरा गया। इस सड़क हादसे में किसी भी राहगीर और चालक को कोई चोट नहीं आई है जबकि सड़क किनारे खड़ी बाइक को नुक्सान पहुंचा है।
सुबह का वक्त होने के चलते सड़क पर अन्य वाहन या राहगीर नहीं थे अन्यथा अनियंत्रित ट्रैक्टर के किसी भी वाहन से टकराने की स्थिति में बड़ा हादसा पेश आ सकता था। सूचना मिलते ही दौलतपुर चौक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों में समझौता होने से इस संबंध में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
Comments
Post a Comment