हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। अभिषेक कश्यप लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन मंडी संसदीय सीट से हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी का टिकट लगभग फाइनल है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इसके साफ-साफ संकेत दिए है. दरअसल ऊना दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा मंडी संसदीय सीट से विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय सीट से विनोद सुल्तानपुरी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, कांग्रेस की ओर से हिमाचल के लिए प्रत्याशियों का लिस्ट जारी नहीं हुआ है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "हिमाचल की कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं है, बल्कि स्थिर और टिकाऊ सरकार है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी. जबकि 6 विधानसभा उपचुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में पांच और उपचुनाव आने वाले हैं, जिनमें से तीन निर्दलीयों के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होगा. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह के चुनाव जीतने के बाद शिम...