हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला/ कुल्लू। आनंद सांख्यान फ़ाइल फ़ोटो: जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों आई बाढ़ से जहां करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है तो वहीं, कई लोग बेघर भी हुए हैं. ऐसे में कई लोगों का रोजगार भी छिन गया है, लेकिन प्रदेश सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देना तो दूर बल्कि महंगाई को बढ़ाने का काम कर रही है. ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने डीजल पर ₹3 प्रति लीटर VAT बढ़ाने का फैसला लिया है. वह बिल्कुल भी सही नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस जब सत्ता पर काबिज हुई तो उसी दौरान उन्होंने डीजल पर वैट बढ़ाया था और आपदा की इस घड़ी में भी सरकार ने ₹3 प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे हिमाचल प्रदेश में लोगों पर आर्थिक रूप से काफी बोझ बढ़ेगा.पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस आपदा की घड़ी में राहत देने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि सरकारी संस्थानों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, निजी क्षेत्र में भी लोग प्रभावित हुए हैं. अगर सरकार डीज...