प्रदेश में भारी बारिश से 28 लोगों की मौत, ₹274 करोड़ का नुकसान, 33 सड़कें बंद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। एडिटर डेस्क
मानसून सीजन शुरू होते ही बारिश ने हिमाचल में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बार मानसून में जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में बारिश से अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे राज्य में करीब ₹274 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. इस बार की मानसून में हुई बारिश में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 63 लोग घायल हुए हैं. वहीं, 353 भेड़-बकरियों और पशुओं की जान जा चुकी है.
हिमाचल में उफान पर नदियांबारिश से ₹274 करोड़ का नुकसान
प्रदेश में अब तक बारिश से ₹274.76 करोड़ का नुकसान हुआ है, इसमें सबसे अधिक ₹144 करोड़ का नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी 33 सड़क मार्ग बाधित है, जो ग्रामीण इलाकों में हैं. सबसे ज्यादा 17 सड़कें लोक निर्माण विभाग के शिमला जोन के तहत बंद पड़ी हुई हैं. मंडी जोन के तहत भी 6 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा कांगड़ा जोन के तहत 4 सड़कें और हमीरपुर जोन के तहत 6 सड़कें अभी भी बाधित हैं. विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश से सड़कों को बहाल करने के लिए 117 मशीनें तैनात की गई हैं.
बारिश से पहाड़ों में लैंडस्लाइडजल शक्ति विभाग को भारी नुकसान:
हिमाचलप्रदेश में भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को भी भारी क्षति हुई है. विभाग को ₹100.97 करोड़ का नुकसान इस बारिश में अब तक हो चुका है. विभाग की 1635 परियोजनाएं भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है. इनमें 1318 पेयजल से संबधित परियोजनाएं है. हालांकि विभाग ने अब तक सभी 1318 परियोजनाएं बहाल कर दी हैं.
Comments
Post a Comment