हिमाचल में बारिश से हाहाकार! तिनकों की तरह बहा 100 साल पुराना पुल, मंडी में 6 लोगों का रेस्क्यू

हिमाचल क्राइम न्यूज़

मंडी। दीपक वशिष्ट

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश ने प्रदेश में कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंडी जिले में बारिश कहर बन कर टूटी है. बताया जा रहा है कि यहां आफत की इस बारिश से जिले में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, इसके अलावा बीते 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मंडी जिले में स्थित 100 साल पुराना ऐतिहासिक लाल पुल भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया है.


मंडी में बहा 100 साल पुराना पुल:मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिले में बारिश के बाद रौद्र रूप में आई ब्यास नदी और सुकेती खड्ड के तेज बहाव में चंद सेकंड में ही 5 पुल बह गए. ब्यास नदी ने औट पुराने पुल को अपनी चपेट में ले लिया और चंद सेकंड में बहा ले गई. इसी तरह दवाडा में फुट ब्रिज भी ब्यास की चपेट में आकर बह गया. पंडोह-शिवाबदार पुल भी रविवार शाम को ब्यास नदी की चपेट में आ गया. वहीं, करीब 100 साल पुराना ऐतिहासिक लाल पुल भी ब्यास नदी के तेज बहाव आगे नहीं टिक पाया और बह गया. कून में मंडी सदर और जोगिंदरनगर को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब लोग ब्यास नदी के आसपास जाने से भी कतरा रहे हैं. ब्यास नदी के रौद्र रूप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.

बाढ़ की भेंट चढ़े 21 वाहन:वहीं, मंडी जिले के औट पुलिस थाना परिसर में जब्त कर रखे गए करीब 21 वाहन ब्यास नदी में बह गए. इसमें 9 ट्रक, 10 एलएमवी वाहन, दो बाइक शामिल थी, जो कि बाढ़ आने पर चंद मिनटों में ही बह गए. वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि औट पुलिस थाना परिसर से ब्यास नदी के तेज बहाव में 21 वाहन बहे हैं.


ब्यास नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू: मंडी जिले में नगवैन गांव के पास ब्यास नदी में फंसे 6 लोगों का एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि इस दौरान बारिश का दौर भी जारी रहा. ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नगवैन गांव के पास 6 लोग फंस गए थे.

मंडी जिले में बहे 5 पुल.नागचला में रोके टूरिस्ट व्हीकल:बताया जा रहा है कि मंडी-कुल्लू एनएच जगह-जगह पर बाधित हो गया है. जिसके कारण नागचला डडौर फोरलेन में ही पर्यटकों के वाहन रोक दिए गए. हालांकि इस दौरान दवाडा में कुछ पर्यटक व अन्य लोग फंसे रहे. दवाडा में एनएच पर ब्यास का पानी पहुंचा. इसी तरह नगवाईं में भी फोरलेन में ब्यास नदी का पानी पहुंचा. फोरलेन में पानी को देख कर लोगों ने भी सफर न करना ही बेहतर समझा. लोगों ने भूखे प्यासे जगह-जगह वाहनों में गुजारा किया.


मंडी में बाढ़.'24 घंटे में 15 करोड़ का नुकसान': एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में 24 घंटे में 15 करोड़ रुपये का नुकसान रिपोर्ट हुआ है. जबकि बिजली बोर्ड नुकसान का आकलन कर रहा है. प्रशासन सभी तरह की स्थिति पर नजर रखे हुए है. एडीएम मंडी ने लोगोंं से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.




Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter



Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए