अब पता चलेगा कि HRTC की कमाई का पैसा कहां खर्च हो रहा है
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। ब्यूरो पहली बार एचआरटीसी अपनी कारगुजारियों को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट बनाएगा। इस रिपोर्ट से वो सब कुछ सामने आ जाएगा, जो अब तक कहीं न कहीं छुपा हुआ है। सुक्खू सरकार इस दिशा में दम दिखाने की कोशिश कर रही है। खासकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की यह सोच है कि आखिर पता तो चले कि एचआरटीसी क्यों लगातार घाटे में ही जा रही है और इसे उभारा कैसे जा सकता है। सच्चाई को जानने और उसपर कदम उठाने की सोच पर सकारात्मक रूप से काम हुआ तो हो सकता है कि कोई बेहतर नतीजा सामने आ जाए, अन्यथा अभी तक किसी ने इस तरह का कदम नहीं उठाया है। एचआरटीसी के नफा-नुकसान की असल रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को सौंपा गया है, जो 20 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट बना लेंगे। उनका कहना है कि 20 जुलाई तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी, जिसके बाद सरकार के सामने प्रेजेंटेशन होगी। इसमें बताया जाएगा कि आखिर किन कारणों से एचआरटीसी घाटे में चल रहा है। सच्चाई जानने के बाद सरकार को त्वरित कदम उठाने होंगे, जिससे एचआरटीसी अपने पांव पर सही तरह से खड़ा हो सकेगा। निगम करोड़ों रुपए के घाटे म...