शिमला: पहले की फेसबुक पर दोस्ती, फिर बोलाकर किया नाबालिग से दुष्कर्म
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। अमन खांगटा
हिमाचल में इन दिनों महिला अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चौपाल में अभी 11 स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले की अभी जांच चल ही रही है. इसी बीच शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला शिमला जिले में रामपुर के ननखड़ी थाना क्षेत्र का है. नाबलिग का आरोप है कि युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की थी.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि चार साल पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से हुई थी. फेसबुक पर बातचीत के बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत होती रही. जून 2023 में आरोपी ने उसे शिमला के ठियोग में मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद आरोपी उसे ठियोग से आगे एक होटल में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद ननखड़ी के एक होम स्टे में भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. 15 जून 2023 को युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया. यहां से आरोपी उसे अपने घर ले गया और उसकी मर्जी के बिना उसके साथ संबंध बनाते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
आरोपी ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पीड़िता का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपी ने इसे वायरल करने की धमकी दी और इसे डिलीट करने के लिए पैसों की डिमांड करने लगा. तंग आकर उसने उससे मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने इस वीडियो को उसके पिता के व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपित की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.