बिलासपुर गोलीकांड: पूर्व MLA का बेटा निकाला मास्टर माइंड, लुधियाना से शूटर को दी सुपारी

हिमाचल क्राइम न्यूज़
बिलासपुर। क्राइम डेस्क


पिता पर हमले करने का बदला लेने के लिए बेटे ने खौफनाक साजिश रची. पैसे देकर शूटर हायर किया और फिर उस पर कोर्ट में पेशी के दौरान फायरिंग करवा दी. फायरिंग में आरोपी घायल है, लेकिन अब गोलीकांड में परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं. मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले का है. यहां पर कोर्ट के पास फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने पूरे केस में मास्टरमांड का पता लगा दिया है. बिलासपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर (Bambar Thakur) का बेटा इस पूरी साजिश का मास्टरमांड निकला है. खुद एसपी विवेक चहल ने यह बात कही है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में 20 जून को कोर्ट परिसर के बाहर एक आरोपी पर फायरिंग की गई. इस मामले में लोगों की मुस्तैदी से पुलिस ने आरोपी तो पकड़ लिया था. एक गोली पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने वाले घुमारवीं के सौरभ को लगी थी, जबकि दूसरी गोली मौके पर खड़ी एक गाड़ी के शीशे पर मारी गई थी. पुलिस ने आरोपी शूटर को अरेस्ट करने के बाद उसे गिरफ्तार किया तो पूरा मामला खुल गया. पुलिस जांच में पता चला है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बडे बेटे पुरंजन ठाकुर ने शूटर को हायर किया था. आरोपी शूटर पर पंजाब में भी मामले दर्ज हैं.

गोलीकांड में पुलिस ने शूटर को शेल्टर देने के आरोप में एक युवक गौरव नड्डा को गिरफ्तार किया है. गौरव पूर्व विधायक के बेटे पुरांजन का दोस्त है. फिलहाल, आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है. उधर, मास्टरमांइड पुरांजल ठाकुर को अब तक अरेस्ट नहीं किया गया है.

लुधियाना का रहने वाला शूटर
बिलासपुर के एसपी विवेक चहल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी शूटर सन्नी गिल लुधियाना से है. उससे पूछताछ में पता चला है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बड़े बेटे पुरंजन ठाकुर ने ही उसे हायर किया था. वह पिछले पांच-छह दिन से बिलासपुर के चंगर सेक्टर में एक सरकारी आवास में रह रहा था. यह आवास गौरव नड्डा के पिता के नाम पर जारी हुआ  है. आरोपी शूटर सन्नी गिल को आश्रय देने पर गौरव को अरेस्ट किया है. एसपी ने बताया कि कांड का मुख्य आरोपी पुरंजन ठाकुर अब हत्थे नहीं चढ़ा है. उन्होंने बताया कि पुरंजन ठाकुर पिछले करीब 25 दिन से आरोपी शूटर के संपर्क में था. पुलिस ने उसकी कुछ कॉल डिटेल और रिकार्डिंग कब्जे में ली हैं.


दोस्त ने दिया था शेल्टर, हुआ गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शूटर ने माना कि पुरंजन ने उसे पैसे दिए थे और कुछ पैसे काम होने के बाद मिलने थे. पुरंजन के कहने पर ही गौरव नड्डा ने अपने पिता के सरकारी आवास में आरोपी को ठहराया था. पुलिस ने सरकारी आवास से शूटर के कपड़ों सहित रोजाना प्रयोग किए जाने वाला सामान भी बरामद किया है. एसपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पुरंजन ठाकुर ने गौरव नड्डा को सारी योजना बता दी थी. गौरव नड्डा को सारी योजना की जानकारी थी. अब पुरंजन को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

आरोपी ने लगाई अग्रिम जमानत
पुलिस जांच में नाम सामने आने के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के बेटे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हिमाचल हाईकोर्ट का रुख किया और अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की. हालांकि, उसे राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. मंगलवार को इस मामले में कोर्ट फिर से सुनवाई करेगा. बता दें कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को हमला हुआ था और फायरिंग में घायल सौरभ इसमें मुख्य आरोपी है.

विवादों में घिरे बंबर ठाकुर, भाजपा ने घेरा
इस पूरे मामले में अब पूर्व कांग्रेस विधायक घिर गए हैं. उन्होंने घटना के बाद कहा था कि उनका इस मामले में कोई लेनादेना नहीं है. लेकिन अब बेटे का नाम सामने आने के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई है. भाजपा ने घेर रही है और साथ ही लॉ एंड ऑडर पर भी सवाल उठा रही है.

भाजपा ने सरकार पर लगाए आरोप
बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर घेरा और कहा कि अब भाजपा पूरे प्रदेश में मोर्चा खोलेगी. 22 जून से बिलासपुर में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में मेन मार्केट में धरना दिया जाएगा और इसमें नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर. सांसद मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डा राजीव बिंदल हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अब तक 50 से अधिक हत्या के मामले दर्ज हो चुके है. हालत यह है कि चंबा से शुरू हुआ हत्याओं का दौर अभी नहीं थमा है.

Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी