हिमाचल में अब तक की सबसे बड़ी खेप:625 ग्राम चिट्टा बरामद
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ,(शर्मा) शिमला || ठियोग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ठियोग बस अड्डे के समीप वीरवार दोपहर 2 युवकों को 625 ग्राम चिट्टे यानी हेरोइन के साथ पकड़ा गया। यह राज्य में आधा किलो से ज्यादा की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। इसकी मार्केट वैल्यू इस समय करीब 32 लाख रुपये बनती है। युवकों की पहचान दीपक पुत्र सीता राम गांव बाजवि धर्मपुर ठियोग और दिनेश्वर दत्ता निवासी गोहर मंडी के रूप में हुई है। ये लोग एक स्विफ्ट कार (सीएच 011एच 3693) में ठियोग की ओर आ रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गाड़ी की तलाशी ली। इस अभियान के लिए एडिशनल थाना प्रभारी लायक राम चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। टीम में कांस्टेबल बृज लाल और सुनील भी शामिल थे। डीएसपी ठियोग कुलवंत राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि ये सप्लाई कहां से आई और कहां जा रही थी। इसके पीछे किस गिरोह का हाथ है? पकड़े गए युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। लोकसभा ...