Posts

हिमाचल में नहीं बनेंगी फोरलेन सड़कें

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो , प्रदेश में फोरलेन के निर्माण से लगातार दरक रहे पहाड़ों और भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। राज्य सरकार के अधिकारी इस बारे में भूतल परिवहन मंत्रालय में मंत्रणा भी कर चुके हैं, जिस पर केंद्रीय मंत्रालय ने भी सहमति जताई है। सरकार ने इस बारे में जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसे मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा जा रहा है। सूबे में ज्यादातर डबल लेन सड़कें ही पहाड़ों से होकर गुजर रही हैं। इन्हें फोरलेन बनाने के लिए मशीनों से पहाड़ों को काटना होगा। ऐसे में पहाड़ों के दरकने की आशंका ज्यादा रहती है, जिससे सड़क हादसे और घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार अब डबल लेन को फोरलेन में तबदील करने की जगह दूसरे किसी किनारे से डबल लेन सड़कें ही बनाएगी। ये डबल लेन सड़क के साथ ही वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बनाए जाएंगे। Note :-   विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Special Correspondent Himachal C...

चरस की बड़ी खेप बरामद, महिला समेत तीन गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। लक्की शर्मा  हिमाचल के मंडी जिले में चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरेश चौक सुंदरनगर में दो गाड़ियों से 19 किलो 350 ग्राम चरस पकड़ी है।  मामले में मंडी जिले के ही दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।साथ ही इस मामले की सरगना कही जा रही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चरस की खेप कुल्लू से लाई गई थी। खेप को दिल्ली और मुंबई भेजने की योजना थी। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Note :-   विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-LUCEKY SHARMA Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

अब टैब से करेंगे ऊना पुलिस चालान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो ऊना। वरिष्ठ संवाददाता पुलिस को अब चालान करने के लिए कागज भरने से निजात मिल गई है। ऊना पुलिस कर्मियों के हाथ में टैब थमाएं जाएंगे, जिसके माध्यम से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाएंगे।  जिला ऊना में अब तक 35 पुलिस कर्मियों को टैब दिए जा चुके है, जिससे ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू हो गई है जबकि 25 कर्मियों को भी जल्द ही यह आधुनिक टैब सौंप दिए जायेंगे। भारत सरकार के एक राष्ट्र एक चालान अभियान के तहत आज ऊना पुलिस ने भी ऑनलाइन चालान प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। दरअसल इससे पहले पुलिस कर्मी एक कागजी फ़ार्म पर चालान करते थे लेकिन ऑनलाइन चालान प्रक्रिया शुरू होने से चालान प्रक्रिया पेपरलैस भी हो जाएगी। ऊना जिला में 60 पुलिस कर्मियों को यह टैब देने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 35 टैब वितरित कर दिए गए है जबकि जल्द ही 25 और टैब पुलिस कर्मियों को थमा दिए जायेंगे। Note :-   विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Senior Correspond...

शिमला:HRTC बस में 3.8 किलो अफीम की तस्करी, दो गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। जिला संवाददाता HRTC बस (एचपी63ए-2649) में अफीम की बड़ी तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 3.844 किलोग्राम अफीम के साथ दो नेपालियों को काबू किया है।  हैड कांस्टेबल अंकुश राणा ने झमराड़ी के नजदीक बस को चैकिंग के लिए रोका था। बस में सफर कर रहे दो नेपालियों ने पुलिस को देखकर फेडिस की तरफ भागने का प्रयास किया। हैड कांस्टेबल अंकुश ने अपने साथी की मदद से नेपालियों को भागने से पहले ही दबोच लिया। पहचान पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम दल बहादुर व सोम बहादुर बताया। साथ ही क्रमश: अपनी उम्र 35 व 30 साल पुलिस को बताई।  सामान की तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी अपने सामान में 10 प्लास्टिक के पैकेट लेकर सफर कर रहे थे। इसमें अफीम की खेप को छिपाया गया था। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि इन आरोपियों ने अफीम को कहां से खरीदा था। आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि आरोपी नेपाल से इस खेप को लेकर यहां तक पहुंच गए थे। नेरवा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा ने पुष्टि करते हुए...

कंडाघाट:दो कारों में जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो सोलन। नवीन शर्मा कंडाघाट बाजार के समीप बुधवार सुबह शिमला से सोलन जा रही कार को सोलन से शिमला जा रही कार ने टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिमला से सोलन जा रही कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल चालक की गम्भीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हेडकांस्टेबल महेंद्र की टीम ने घटना स्थल पर जाकर मौके का जायजा लिया। घायल व्यक्ति की पहचान विकास मल्होत्रा के रूप में हुई है. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक  विकास  के सिर में गहरी चोटें आई हैं। उसका उपचार शिमला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं, इसमें सोलन से शिमला जा रहे कार चालक राकेश की गलती पाई गई है। कंडाघाट पुलिस ने राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी ही। Note :-   विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gm...

एंबुलेंस में चलते हुए लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता  गगल-धर्मशाला मार्ग पर सकोह के पास 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक गाड़ी की सर्विस करवाकर धर्मशाला अस्‍पताल वापस जा रहा था। इसी बीच सकोह में स्‍कूल के बाहर अचानक एंबुलेंस से धुआं निकालने लगा।  गाड़ी से धूंआ निकलता देख चालक गाड़ी रोककर तुरंत बाहर निकल आया और देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई। Note :-   विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो हमीरपुर। सुमन कुमारी हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बुधवार को  छात्रा के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और स्कूल स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी भी की।  परिजनों की शिकायत के बाद उच्च शिक्षा उपनिदेशक जसवंत सिंह और पुलिस टीम स्कूल में पहुंची। उसके बाद पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रधानाचार्य को सुरक्षित थाने ले जाना ही ठीक समझा। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है।  ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधानाचार्य से पुलिस थाना परिसर में पूछताछ करेगी। वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक जसवंत सिंह ने कहा पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। Note :-   विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-Suman Kumari Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

35 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो  मंडी। ,लक्की शर्मा  सुंदरनग उपमंडल की ग्राम पंचायत वायला के सिहलड़ी गांव में एक विवाहिता द्वार जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा मंडी: सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत वायला के सिहलड़ी गांव में एक विवाहिता द्वार जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी.  मंगलवार की रात उसने परिवार के सभी सदस्यों को खाना देने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. सुबह चार बजे जब महिला के पति ने उसे उठाया तो वो नहीं उठी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया स्पॉटबता दें कि मृतिका अपने पीछे एक 12 साल का बेटा छोड़ गई है, जबकि परिवार में वृद्ध ससुर, देवर व देवरानी है. वहीं, मृतिका का पति मंडी म...

आचार संहिता के बाद पुलिस ने लौटाए हथियार

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी ।  संवाददाता आचार संहिता हटते ही विकास कार्यों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। वहीं, चुनाव खत्म होने के बाद अब थानों में जमा लोगों के हथियारों को वापस किया जा रहा है।  हिमाचल में अधिकतर बंदूकें जानवरों से फसलों को बचाने या आत्मरक्षा के लिए ली गयी हैं। इसके लिए बकायदा लाइसेंस जारी किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होते ही सभी वेपन धारकों को अपने नजदीकी थानों में हथियार जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे। चुनाव नतीजों के बाद अब आचार संहिता हट चुकी है। ऐसे अब सभी बंदूकधारकों को उनके हथियार लौटाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में 11750 वेपन जमा हुए थे। अब पुलिस ने नियमानुसार अपने कार्यालय से जारी की गई रसीद के आधार पर लोगों को उनके हथियार वापस करने शुरू कर दिए हैं। Note :-   विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Special Correspondent Himachal Cr...