हिमाचल में नहीं बनेंगी फोरलेन सड़कें
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो , प्रदेश में फोरलेन के निर्माण से लगातार दरक रहे पहाड़ों और भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। राज्य सरकार के अधिकारी इस बारे में भूतल परिवहन मंत्रालय में मंत्रणा भी कर चुके हैं, जिस पर केंद्रीय मंत्रालय ने भी सहमति जताई है। सरकार ने इस बारे में जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसे मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा जा रहा है। सूबे में ज्यादातर डबल लेन सड़कें ही पहाड़ों से होकर गुजर रही हैं। इन्हें फोरलेन बनाने के लिए मशीनों से पहाड़ों को काटना होगा। ऐसे में पहाड़ों के दरकने की आशंका ज्यादा रहती है, जिससे सड़क हादसे और घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार अब डबल लेन को फोरलेन में तबदील करने की जगह दूसरे किसी किनारे से डबल लेन सड़कें ही बनाएगी। ये डबल लेन सड़क के साथ ही वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बनाए जाएंगे। Note :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Special Correspondent Himachal C...