Posts

कैबिनेट ने जूट सामग्री में अनिवार्य पैकेजिंग के लिए मानदंड के विस्तार को मंजूरी दी

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ नई दिल्ली। न्यूज़ डेस्क प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दी है कि 100% खाद्यान्न और 20% चीनी अनिवार्य रूप से विविध जूट बैग में पैक की जाएगी। विविध जूट के थैलों में चीनी पैक करने के निर्णय से जूट उद्योग के विविधीकरण को गति मिलेगी।  इसके अलावा, निर्णय यह भी बताता है कि शुरू में खाद्यान्नों की पैकिंग के लिए जूट के थैलों के 10% को जेम पोर्टल पर रिवर्स नीलामी के माध्यम से रखा जाएगा।  यह धीरे-धीरे मूल्य खोज के एक शासन में प्रवेश करेगा।  सरकार ने जूट पैकेजिंग सामग्री (JPM) अधिनियम, 1987 के तहत अनिवार्य पैकेजिंग मानदंडों के दायरे का विस्तार किया है।   जूट पैकेजिंग सामग्री की आपूर्ति में किसी भी कमी या व्यवधान के मामले में या अन्य आकस्मिक / अतिशयोक्ति में, कपड़ा मंत्रालय संबंधित उपयोगकर्ता मंत्रालयों के परामर्श से इन प्रावधानों को और शिथिल कर सकता है, उत्पादन के अधिकतम 30% तक। प्रावधानों के ऊपर और ऊपर खाद्यान्न। यह देखते हुए कि लगभग 3.7 लाख श्रमिक और कई लाख किसान परिवार जूट क्षेत्रों पर अप...

हमीरपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भोरंज दौरा 2 नवंबर को

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर।   मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 नवंबर को भोरंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह करोड़ों रुपये के कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।   प्रवास कार्यक्रम के अनुसार जयराम ठाकुर 2 नवंबर को सुबह 11 बजे हैलीकाप्टर के माध्यम से कंजयाण पहुंचेंगे। वह राजकीय महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में एक साथ कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे तथा यहीं पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।   Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇 Twitter

इस साल दिवाली पर नही मिलेगा का चीनी का डबल कोटा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। डेस्क दीपावली से पहले प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को झटका लगा है। हर साल प्रदेश डिपुओं में दिवाली पर मिलने वाला चीनी का डबल कोटा नहीं दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि विभाग ने इस बार डिपुओं में चीनी का डबल कोटा देने की बजाय प्रति व्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने का फैसला लिया है।  मंत्री ने अधिकारियों को त्यौहारी सीजन में नकली मिठाईयों का गोरख धंधा करने वालों पर नकेल कसने के भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि त्यौहार का सीजन शुरू होते ही मिठाईयों की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में नकली मिलावटी मिठाईयों का गोरख धंधा शुरू हो जाता है। ऐसा कहीं पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों को सख्त कार्यवाही की जाएगी।  वहीं, प्याज की कालाबजारी और बढ़ते दामों को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि प्याज की कालाबजारी को रोकने के लिए विभाग दबिश दे रहा है ताकि कालाबजारी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बाढ़ आने के कारण प्याज की फसल तबाह हो गयी थी। महाराष्ट्र से कुछ दिनों में फसल मंडी में आने वाली है जिससे प्याज के दाम 40- 50 र...

फेस्टिवल सीजन ने फिर भर डाला कोरोना काल मे खाली हुआ सरकारी ख़ज़ाने

Image
  त्योहारी सीजन में हिमाचल सरकार के लिए सुखद खबर सामने आई है। कोरोना की वजह से खाली हो रहे सरकार के खजाने का फिर से भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2019 की तुलना में अक्तूबर 2020 में मासिक राजस्व प्राप्तियों में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साल 2019 के अक्तूबर महीने में जहां आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी, एक्साइज व अन्य एक्ट के तहत 350.39 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था। वहीं, अक्तूबर 2020 में यह बढ़कर 425 करोड़ हो गया है। इसमें राज्य जीएसटी व एक्साइज में 17 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। अक्तूबर 2019 के 132.83 करोड़ से बढ़कर राज्य जीएसटी अक्तूबर 2020 में 155.91 करोड़ जबकि एक्साइज टैक्स 115.11 करोड़ से बढ़कर 134.73 करोड़ जमा हुआ। वहीं, अक्तूबर 2019 के 67.90 करोड़ के वैट राजस्व अक्तूबर 2020 में 49 फीसदी बढ़त के साथ 101.31 करोड़ पहुंच गया है। कुल राजस्व की बात करें तो कोरोना काल में जहां 2019 की तुलना में अप्रैल से जुलाई तक 34.37 फीसदी राजस्व घाटा था, वहीं अक्तूबर 20...

Kangra: 26 वर्षीय युवक कि कोरोना संक्रमण से मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  कांगड़ा। विनय कुमार   कांगड़ा में कोरोना संक्रमित युवती की डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पालमपुर के बंदला की 26 वर्षीय युवती को 28 अक्तूबर को टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। यह युवती कोरोना संक्रमित पाई गई थी और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त पालपमुर के बंदला की युवती को टीएमसी में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में युवती का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवती की 28 और 29 अक्तूबर की रात को अस्पताल में निधन हो गया। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमित 63 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा जिला में वीरवार को 3 पुलिस कर्मियों सहित कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं तथा 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सीएमओ ने बताया कि वीरवार को राजपुरा कांगड़ा की 62 वर्षीय महिला, बही जंबल डाडासीबा के 42 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के 42 वर्षीय व्यक्ति, टांडा मेडिकल कालेज की 25 वर्षीय युवती, चौक पंजालग लड़भड़ोल के 28...

शिमला: NH पर कार व ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। हिमाचल के शिमला जिले में कुमारसैन के खेखर में हाईवे पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गईए जबकि कार में सवार दो लड़कियों समेत तीन घायल हैं। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही हैैै।  हादसे में  यशवंत(41) पुत्र चुर राम गांव संगलवाडा थुनाग मंडी की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि गाड़ी चालक नारायण सिंह(46) पुत्र हिरदया राम गांव धवारा थुनाग, चेतन लता(16) पुत्री यशवंत संगलवाडा थुनाग, ज्योति(14) पुत्री यशवंत संगलवाडा थुनाग मंडी हादसे में घायल है। हादसे की पुष्टि की पुष्टि डीएसपी अभिमन्यु ने की है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइ...