शिमला: NH पर कार व ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
हिमाचल के शिमला जिले में कुमारसैन के खेखर में हाईवे पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गईए जबकि कार में सवार दो लड़कियों समेत तीन घायल हैं। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही हैैै। हादसे में
यशवंत(41) पुत्र चुर राम गांव संगलवाडा थुनाग मंडी की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि गाड़ी चालक नारायण सिंह(46) पुत्र हिरदया राम गांव धवारा थुनाग, चेतन लता(16) पुत्री यशवंत संगलवाडा थुनाग, ज्योति(14) पुत्री यशवंत संगलवाडा थुनाग मंडी हादसे में घायल है। हादसे की पुष्टि की पुष्टि डीएसपी अभिमन्यु ने की है।
Comments
Post a Comment