हमीरपुर: मारपीट मामले में हुई एफआईआर दर्ज़
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। साहिल कुमार
अभियोग सँख्या 163/20 दिनाँक 27.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 447,427,504 भा0द0स0 थाना नादौन ...
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव तूनी डाकघर मन्साई तहसील नादौन के शिकायत-पत्र पर पंजीकृत किया गया । इसने वर्ष 2011 में एक मकान जमीन सहित खरीदा था । दिनाँक 04-10-2020 को इसका पड़ोसी इसकी उक्त जमीन व मकान पर कब्जा करने की नीयत से मकान को उखाड़ने लगा । शिकायतकर्ता की पत्नि के रोकने पर उसके पड़ोसी व उसके परिवार के सदस्यों ने उसे गाली-गलोच की । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
2.अभियोग सँख्या 164/20 दिनाँक 27.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 451,447,504,506,34 भा0द0स0 थाना नादौन...
यह अभियोग शिकायतकर्ता महिला निवासी गाँव मंडयाणी तहसील नादौन जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 27-10-2020 को समय 12.00 बजे दिन गऊशाला से अपने घर आ रही थी तो रास्ते में इनके पड़ोसियों ने रास्ता में कांटों की बाड़ लगा रहे थे इसके पूछने पर पड़ोसी के दोनों लड़के गाली-गलोच व जान से मारने की धमकियां देने लगे । यह घर की तरफ भाग गई तो इसके पड़ोसी इसके मकान के आंगन में आकर भी इसे गाली-गलोच व अपशब्द कहने लगे । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
3.अभियोग सँख्या 229/20 दिनाँक 28.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504 भा0द0स0 थाना हमीरपुर ...
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव गलोट कलां डाकघर चंगर तहसील व जिला हमीरपुर के ब्यान पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 27-10-2020 को समय करीब 06.30 बजे शाम यह पत्नि सहित अपने पुराने पुश्तैहनी मकान पर गया था तो इसके चाचा के हिस्से वाले मकान के कमरा में किराए पर रह रहे लेबर के बिहारी लोगों में से एक ब्यक्ति ने आंगन में बाड़ लगाने बारे पूछने पर शिकायतकर्ता व इसकी पत्नि को गाली-गलोच की तथा इसका रास्ता रोककर मारपीट भी की । इस मारपीट से इसे चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।


Comments
Post a Comment