हमीरपुर: ज़िले में 7 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला में सोमवार को आरटी पीसीआर टैस्ट में 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में तहसील बड़सर के गांव गारली का 24 वर्षीय युवक, बड़सर के ही गांव अंबैहड़ी का 41 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर का 76 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बरोहा की एक औद्योगिक इकाई में उत्तर प्रदेश से आया 20 वर्षीय युवक, जाहू का 50 वर्षीय व्यक्ति, मैड़ क्षेत्र के गांव भगेटू का 41 वर्षीय व्यक्ति और करोट क्षेत्र के गांव बनाल का 23 वर्षीय युवक शामिल है।


Comments
Post a Comment