बिलासपुर:
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
बिलासपुर
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने जान और जहान दोनों को बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश फिर से उसी रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगा। इसके लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है और देश में रोजगार से साधन जुटाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बैंकों द्वारा ऋण भुगतान रोक अवधि के दौरान चक्रवृद्धि ब्याज में छूट की कॉरपोरेट, व्यवसायियों व अन्य लोगों की मांग पर भी केंद्र सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं और निकट भविष्य में भी हर संभव कदम उठाए जाएंगे। यह निर्णय लेते हुए यह भी ध्यान में रखा जाएगा कि आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। अनुराग ठाकुर घुमारवीं विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर विभिन्न कदम उठा रही है। कहा कि नए उद्योगों की स्थापना के साथ कृषि, कोयला, खनन के क्षेत्र में निवेश किया जा रहा है।
प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की बात करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश को 282 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई है। जबकि प्रदेश को 450 करोड़ की राशि बिना ब्याज के मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में डेढ़ करोड़ किसानों के नए क्रेडिट कार्ड बनाए गए और 96 हजार करोड़ रुपये किसानों को अप्रैल 2020 में दिया गया। कहा कि पूरे देश में 75 हजार करोड़ रुपये फसल खरीद के लिए खर्च किया गया। प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रुपये डाले गए। एमएसपी खरीद पर जो राशि कांग्रेस की सरकार के समय खर्च की जाती थी उसकी तुलना में अब 73 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। आठ फसलों के नए बीज देने की घोषणा की गई है। मोदी सरकार द्वारा स्वामी नाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू किया है और अब किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है। किसानों को अपनी जमीन ठेके पर देने की प्रक्रिया को सरल किसान हित में बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यशील पूंजी में 20 प्रतिशत वृद्धि की गई गई।
उन्होंने कहा प्रदेश में विभिन्न राष्ट्रीय उच्च मार्गों के निर्माण को सुचारू बनाने में भी केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा, भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment