चालू वित्त वर्ष के दौरान जिले में मनरेगा के तहत 116 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय -वीरेंद्र कंवर
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
चम्बा।
मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा की जिला चंबा में 116 करोड़ रुपयों की राशि चालू वित्त वर्ष के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न विकास कार्यो के लिए अब तक व्यय की जा चुकी है । वे आज बचत भवन चंबा में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर विकास को तीव्र गति प्रदान करने के लिए मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए । वीरेंद्र कंवर ने मनरेगा कन्वर्जेंस को कृषि, बागवानी, पेयजल, सिंचाई और पशुपालन से संबंधित कार्यों और स्कीमों में शामिल करने के निर्देश दिए ।
बैठक में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभाग को निर्धारित किए गए लक्ष्यों को समयबद्ध सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश भी जारी किए ।
वीरेंद्र कंवर ने कहा की मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के तहत धातु शिल्प, काष्ठ शिल्प,प्रस्तर शिल्प और पारंपरिक हथकरघा उत्पादों की ब्रांडिंग की जाए ताकि इन शिल्पकारों को अपने उत्पाद की एवज में बेहतर दाम प्राप्त हो सके ।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा-पठानकोट पर किसी उपयुक्त स्थल पर वे -साइड एमेनिटीज एवम् कैफिटेरिया स्थापित करने को भी कहा । उन्होंने यह भी कहा कि इस कैफिटेरिया में स्थानीय शिल्पकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियां और पारंपरिक उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाए ।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को संबंधित विधायक के साथ विचार-विमर्श करके कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि इस योजना के पार्ट- 3 के तहत अधिक से अधिक सड़क परियोजनाओं को शामिल किया जा सके ।
उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पांगी घाटी के कुछ क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए विशेष कार्य योजना के तहत कार्य करने को कहा । उन्होंने उपमंडल पांगी के तहत ग्रामीण विकास के कार्यान्वयन के लिए गठित ग्रामीण समितियों के कार्यकलापों की जांच के भी निर्देश दिए । वीरेंद्र कंवर ने एक पंचायत चार काम योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक 3 महीने के लिए हरेक पंचायत में चार बड़े काम शुरू किए जाएंगे। तीन महीने की अवधि में जब यह कार्य पूरे होंगे तो दोबारा उसी तर्ज पर अगले 3 महीने के लिए लक्ष्य तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों को समूचे जिला में किया जाएगा ।
बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक चंबा पवन नैयर, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक एस अरुल , मुख्य वन अरन्यपाल ओपी सोलंकी , अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment