हमीरपुर शहर में सड़कों व फुटपाथ पर सामान सजाने वालों पर करें कड़ी कार्रवाईः उपायुक्त

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो

हमीरपुर।



उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर शहर में बनाए जा रहे पैदल पथ (फुटपाथ) के कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व हि.प्र. विद्युत बोर्ड आपसी समन्वय से कार्य कर छिटपुट मामलों का त्वरित समाधान करें। वे आज सायं यहां उपायुक्त कार्यालय में शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री मीणा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हमीरपुर शहर में सड़क के किनारे फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है। इससे पैदल चलने वाले लोगों व वाहन चालकों दोनों को ही सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ढांक क्वाली से लेकर अणु चौक तक फुटपाथ की परिधि में आने वाले बिजली के खम्भों को हटाने के लिए विद्युत बोर्ड त्वरित कदम उठाए। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे चिह्नित पेड़ों को हटाने के कार्य में भी संबंधित विभाग गति लाएं। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के रखरखाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां से गुजरने वाली सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दें और पैचवर्क शीघ्र पूर्ण करें।


उन्होंने नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में फुटपाथ व सड़कों के किनारे चिह्नित अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। ऐसे लोगों को नोटिस जारी करें और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अवैध कब्जे हटाएं। मृदुल चौक के समीप व अन्य स्थानों पर फुटपाथ की परिधि में हुए निर्माण हटाने के लिए भी निश्चित समय अवधि में कार्रवाई करें।


इसके अतिरिक्त फुटपाथ एवं सड़कों पर आगे तक सामान रखने वाले व्यापारियों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करें। ऐसे लोगों को चेतावनी देने के साथ ही अवहेलना करने पर सामान भी जब्त किया जा सकता है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सामने, गांधी चौक के आस-पास, बस स्टैंड के समीप तथा शहर के अन्य स्थानों पर सामान बाहर रखने वालों पर नजर रखने के लिए नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के सामने केवल 10 टैक्सियों को पार्क करने की अनुमति दी गई है। इससे अधिक वाहन खड़े करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


बैठक में उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, विद्युत बोर्ड व नगर परिषद के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant





  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए