किन्नौर: एक ही गांव के 24 लोग हुए कोरोना संक्रमित
हिमाचल क्राइम न्यूज़
किन्नौर। ब्यूरो
बुधवार शाम को कोरोना के एक साथ 28 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिला में 186 सैंपल लिए गए, जिनमें से 182 की रिपोर्ट नैगेटिव तथा 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके इलावा गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए 63 सैम्पल की भी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिनमें 24 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी पॉजिटिव आए लक्ष्णविहीन हैं तथा एक ही गांव हांगो से संबंधित हैं। इनमें 13 पुरुष व 11 महिलाएं शामिल हैं। पॉजिटिव आने वाली व्यक्तियों की आयु 12 से 75 वर्ष के बीच है। आज लिए गए सैम्पलों में से जो 4 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, उनमें एक 17 वर्षीय महिला भावानगर से, एक पुरुष रिकांगपिओ से, एक पुरुष चोलिंग तथा 70 वर्षीय पुरुष असरंग गांव से संबंधित है। उन्होंने बताया कि रिकांगपिओ तथा भावानगर से पॉजिटिव आए रोगियों को छोड़कर सभी व्यक्ति पहले से घोषित कंटेनमैंट जोन से संबंधित हैं।
शादियों में कम से कम लोगों को बुलाएं : एसपी
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने रिकांगपिओ में प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि नवम्बर माह में जिला किन्नौर में शादियों व त्यौहारो का सीजन है जिससे इस संक्रमण के और अधिक फैलने का भी खतरा है तथा इसे रोकने के लिए जिला किन्नौर पुलिस कुछ उपाय व उचित कदम उठाने जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर पुलिस द्वारा जिला के प्रत्येक थाना प्रभारी को ये निर्देश दिए हैं कि उनके थाना क्षेत्र में जहां भी शादी होनी सुनिश्चित हुई है उनकी एक सूची बनाकर तथा जिसके घर मे शादी होनी है उनसे मिलकर उनको जागरूक करें कि शादी में कम से कम लोगों को बुलाएं तथा जो लोग शादी में आएंगे उन्हें अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क लगाना सुनिश्चित करवाएं। तभी हम मिलकर जिला में इस संक्रमण को और अधिक फैलने से रोक सकते हैं।
Comments
Post a Comment