जयराम के कोरोना संक्रमित होने से मचा इन जगह पर हडकंप
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
तमाम एहतियात बरतने के बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय से लेकर लाहौल तक हड़कंप मच गया है। सीएम कैसे पॉजिटिव हो गए? वह विधायक सुरेंद्र शौरी या अपने प्रधान सचिव आरएन बत्ता या किसी अन्य के संपर्क में आने से संक्रमित हुए, यह अभी तक पहेली बनी हुई है। बहरहाल, स्वास्थ्य महकमा इसकी पड़ताल में जुट गया है।
एक बात साफ है कि जब सीएम कोरोना की चपेट में आ सकते हैं तो आम आदमी को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सीएम खुद बार-बार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे एहतियात बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें। इसके बावजूद बहुत से लोगों में उनकी बात का असर नहीं हुआ है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग बिना मास्क घूम रहे हैं।
मंत्री और विधायक भी आ चुके हैं चपेट में
प्रदेश में अब तक कुछ मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। मंत्री सुखराम चौधरी, महेंद्र सिंह के अलावा विधायक लखविंद्र सिंह राणा, रीता धीमान आदि कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनके अलावा कई अन्य नेता भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।
प्रधान निजी सचिव मुख्यमंत्री आरएन बत्ता का कहना है कि यह कहना बहुत मुश्किल है कि मुख्यमंत्री और वह कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गए। सामाजिक दायित्व के चलते लोगों से मिलना-जुलना भी जरूरी है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग मिलते रहे हैं। कहां से क्या हो गया, यह सही-सही कहना मुश्किल है।
Comments
Post a Comment