HRTC भर्ती SCAM: 2 अभ्यर्थी हुए गिरफ्तार, 25 मिनट तक नही दिया किसी भी प्रश्न का उत्तर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। क्राइम डेस्क
कंडक्टर भर्ती में गिरफ्तार किए गए दो अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट तक एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया था। यहां तक कि शाहपुर वाले अभ्यर्थी ने तो अपना रोलनंबर तक नहीं लिखा था। दोनों बाहर से मदद आने का इंतजार कर रहे थे। दूसरा दोनों ने करीब एक ही समय 10.20 से 10.22 बजे प्रश्न पत्र के फोटो खींचकर बाहर व्हाट्सएप किए।
शिमला पुलिस अब इस लिंक को भी खंगाल रही है कि इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है जो प्रश्न पत्र सॉल्व करके देने वाला था। पुलिस अन्य जिलों के लिंक को भी खंगाल रही है। इसके लिए दूसरे जिलों से मामले से जुड़ी जानकारियां ली जा रही हैं। कंडक्टर भर्ती मामले की शुरूआती जांच में पता चला कि प्रश्नपत्र को कांगड़ा के शाहपुर के निजी संस्थान से वायरल किया गया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस मामले के तार पूरे प्रदेश के आलावा बाहरी राज्य से तो नहीं जुड़े थे।
मास्टमाइंड कौन, कांगड़ा पुलिस की ली जा रही मदद
शिमला पुलिस आने वाले दिनों में मामले की जांच के लिए कांगड़ा पुलिस से भी मदद ले सकती है। इसके साथ ही वायरल करने से पहले कहीं प्रश्नों के उत्तर परीक्षा केंद्रों में बैठे अभ्यर्थियों को तो नहीं भेजे गए। यदि ऐसा हुआ है तो इस पूरे प्लान का मास्टर माइंड कौन है। इस तक जाने के लिए शिमला पुलिस दूसरे जिलों की पुलिस से लेकर राज्य कर्मचारी आयोग के पदाधिकारियों से भी संपर्क साध रही है।
Comments
Post a Comment