हमीरपुर: बड़सर और नादौन की 4 सडक़ों पर कुछ दिन बंद रहेगा यातायात
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते बड़सर और नादौन उपमंडल की चार सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही कुछ हफ्तों के लिए बंद रहेगी। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संंबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार बड़सर उपमंडल में बिझड़ी-घोड़ीधबीरी सडक़ पर यातायात 15 नवंबर तक बंद रहेगा। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बड़ा खलोटा-पैरवीं-बिझड़ी सडक़ या समैला मोड़-बारहा महीना परोह सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। बड़सर उपमंडल में ही चकमोह-जजरी सडक़ पर 20 नवंबर तक यातायात बंद रहेगा। इस दौरान क्षेत्रवासी पंचवटी चौक-भालू पुल सडक़ या कलवाल-पंचवटी चौक सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी प्रकार नादौन उपमंडल में चमारड़ा-रतियां सडक़ को 30 नवंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्रवासी लाहड़-रतियां सडक़, बल्ह चौक-कंडरोला सडक़ या सासन-पुतडिय़ाल सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। नादौन उपमंडल में ही मानपुल-भरमोटी सडक़ पर भी 30 नवंबर तक यातायात बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के लोग अंब-नादौन-हमीरपुर नेशनल हाईवे से आवाजाही कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment