Posts

राज्य में बर्फ़बारी पड़ने के बाद कहीं ख़ुशी तो कहीं गम,

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। न्यू ईयर से पहले हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गया है। रविवार रात को हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश हुई है। राजधानी शिमला, धर्मशाला के नड्डी और सोलन में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। सोलन के सुबाथू ने 25 जबकि धर्मपुर ने 20 साल बाद सफेद चादर ओढ़ी है। ताजा हिमपात से मनाली लेह, शिमला-नारकंडा-रामपुर, आनी-जलोड़ी जोत नेशनल हाईवे समेत 401 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं। जिला चंबा में सबसे ज्यादा 150 सड़कें बंद हैं जबकि कुल्लू में 57, लाहौल स्पीति में 75, मंडी में 27, शिमला में 87 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनके अलावा भी छोटे-बड़े मार्ग यातायात के लिए ठप हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 377 रूट प्रभावित हुए हैं जबकि 200 बसें आधे रास्ते में फंसी हुई हैं। प्रदेश भर में 344 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली नहीं है। चंबा के भरमौर, पांगी, तीसा व सलूणी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित है।  बर्फबारी से चंबा में दो जबकि मंडी में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला कांगड़ा के मुल्थान के लाल मोड़ पर बर्फ पर कार ...

चुनाव नजदीक होने के चलते सरकार ने टाला बजट

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अगला वार्षिक बजट यह देखकर तैयार नहीं होगा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। आगामी बजट में स्वाभाविक तौर पर कोविड का प्रभाव नजर आएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव अपनी जगह हैं, सरकार उससे पहले जमकर काम करेगी। कोविड संकट के चलते जनवरी और फरवरी में स्थितियां सामान्य हुईं तो फील्ड में पूरी ऊर्जा से हिमाचल के विकास के लिए काम होगा। सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को अमर उजाला से राज्य सचिवालय में विशेष बातचीत कर रहे थे।  सीएम बोले कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इन्वेस्टर मीट सरकार का बहुत बड़ा प्रयास रहा है। कोविड 19 के कारण इसे धरातल पर तीव्रता से काम करने में दिक्कत आ रही है। हिमाचल सरकार बल्क ड्रग फार्मा हब को लाने के लिए प्रयास कर रही है। अगर यह हिमाचल को मिल जाता है तो इसमें 10 हजार करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश होगा । Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Corresponden...

हमीरपुर: 40 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। जिला में सोमवार को 40 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टैस्ट में 29 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 11 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर उपमंडल के गांव धबीरी के 4 लोग 61 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय महिला, गांव जजरी के दो लोग 38 वर्षीय व्यक्ति और 42 वर्षीय महिला, लोहारली का 40 वर्षीय व्यक्ति, जौड़े अंब का 30 वर्षीय व्यक्ति, मलेहड़ा का 26 वर्षीय युवक, गांव हार का 42 वर्षीय व्यक्ति, गांव बल्ह की 68 वर्षीय महिला, बड़सर उपमंडल की ही 54 वर्षीय महिला और 34 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।  धनेटा का 42 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव जिजवीं का 48 वर्षीय व्यक्ति, गांव डुखा का 51 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के वार्ड नंबर 5 के चार लोग 32 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय व्यक्ति, 34 वर्षीय व्यक्ति और 32 वर्षीय महिला, सुजानपुर के ही वार्ड नंबर 9 का 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, गांव री के तीन लोग 37 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय लड़का और 3...

कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को पुख्ता बनाए स्वास्थ्य विभाग -उपायुक्त

Image
कोरोना वायरस के  टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित । प्रथम चरण में टीकाकरण अभियान के लिए 5060 लोगों की सूची तैयार   हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो चम्बा। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान को लेकर किए जाने वाले विभिन्न  प्रबंधों के लिए जल्द कार्य योजना को अंतिम रूप प्रदान करें  ।   वे आज आज कोरोना वायरस के टीकाकरण पूर्व अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के संदर्भ में मानव संसाधन की उपलब्धता, कम्युनिटी डेटाबेस व  स्वैच्छिक संगठनों के  आपसी तालमेल और की जाने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि  चूंकि स्वास्थ्य विभाग विभिन्न टीकाकरण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से अंजाम देता है ऐसे में कोरोनावायरस के टीकाकरण अभियान के लिए  विभाग को अपने मानव संसाधन और किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों को और पुख्ता बनाना होगा । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गु...

फेक डिग्री सकैम: पुलिस व SIT कि टीम कर रही एजेंटो कि तलाश

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। क्राइम डेस्क बहुचर्चित फर्जी डिग्री मामले की जांच कर रही हिमाचल पुलिस व सीआईडी की संयुक्त एसआईटी डिग्री बेचने वाले एजेंटों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अलग-अलग टीमें जम्मू के अलावा पूर्वी यूपी और बिहार में मौजूद एजेंटों को ढूंढ रही हैं। अब तक गिरफ्तार हुए लोगों और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एसआईटी ने जांच के दायरे को और बढ़ा दिया है। जांच टीम उन खरीदारों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने एजेंटों की मदद से फर्जी डिग्रियां हासिल कीं और फिर दूसरों का हक मारकर नौकरियां हासिल कर लीं। सूत्रों का कहना है कि जम्मू से पकड़े गए एजेंट से हुई पूछताछ के अलावा विश्वविद्यालय के कंप्यूटरों से मिले डेटा में ऐसे कई लोगों की जानकारी मिली है, जिन्होंने डिग्री खरीदी। हाल ही में जांच टीम ने दिल्ली से एक ऐसे ही युवक को पकड़ा भी था, जिसने फर्जी डिग्री के बल पर नौकरी हासिल की थी। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or...

ऊना: पुलिस के हत्थे चढ़ी अवैध शराब कि खेप

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो ऊना।   चुनावी सीजन आते ही अवैध शराब का धंधा भी जोर शोर से फलने फूलने लगा है। स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में हालांकि अभी कुछ दिन का समय शेष है ऐसे में अवैध शराब का खेल गति पकड़ने लगा है। रविवार सुबह पुलिस ने जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव फतेहपुर में एक ट्रक में लदी अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने ट्रक से 402 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं शुरूआती जांच के दौरान एसपी ऊना ने एक्साइज विभाग और पुलिस दलबल के साथ औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के उद्योग में भी दबिश दी है। फिलहाल उद्योग में एक्साइज विभाग की टीम छानबीन में जुटी हुई है।  जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव फतेहपुर में पुलिस ने एक ट्रक में लदी अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस ट्रक में 402 पेटी अवैध शराब लादी गई थी। पुलिस को घटना की गुप्त सूचना मिलने पर इस ट्रक को फतेहपुर में उस समय दबोच लिया गया जब यह ट्रक ऊना की तरफ आ रहा था। तलाशी लेने पर ट्रक में शराब की भारी खेप लदी पाई गई। पुलिस टीम ने ट्रक चालक से जब शराब के संबंध में वैध दस्त...