राज्य में बर्फ़बारी पड़ने के बाद कहीं ख़ुशी तो कहीं गम,
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। न्यू ईयर से पहले हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गया है। रविवार रात को हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश हुई है। राजधानी शिमला, धर्मशाला के नड्डी और सोलन में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। सोलन के सुबाथू ने 25 जबकि धर्मपुर ने 20 साल बाद सफेद चादर ओढ़ी है। ताजा हिमपात से मनाली लेह, शिमला-नारकंडा-रामपुर, आनी-जलोड़ी जोत नेशनल हाईवे समेत 401 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं। जिला चंबा में सबसे ज्यादा 150 सड़कें बंद हैं जबकि कुल्लू में 57, लाहौल स्पीति में 75, मंडी में 27, शिमला में 87 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनके अलावा भी छोटे-बड़े मार्ग यातायात के लिए ठप हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 377 रूट प्रभावित हुए हैं जबकि 200 बसें आधे रास्ते में फंसी हुई हैं। प्रदेश भर में 344 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली नहीं है। चंबा के भरमौर, पांगी, तीसा व सलूणी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित है। बर्फबारी से चंबा में दो जबकि मंडी में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला कांगड़ा के मुल्थान के लाल मोड़ पर बर्फ पर कार ...