काँगड़ा: तेज़ धार हतियार से मुंह बोले मामा ने 2 भाइयों को उतारा मौत के घाट
हिमाचल क्राइम न्यूज़ काँगड़ा। अमित कुमार कांगड़ा जिले में पुलिस थाना इंदौरा के तहत गांव डाहकूलाड़ा में नशे में धुत्त होकर मुंह बोले मामा ने दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि बुधवार रात नशे की हालत में आरोपी घनश्याम (21) ने पहले बड़े भाई अनिल (24) और कुछ समय बाद में छोटे भाई विनोद (19) पुत्र धनी राम गांव संग्राह जिला पन्ना मध्य प्रदेश की दराट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश के ही रहने वाले आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों भाई पठानकोट रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करते थे। घनश्याम भी उनके साथ रहता था। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब दो सप्ताह पहले घनश्याम की दोनों भाइयों से किसी बात पर नोकझोंक हुई थी। इसके बाद से ही वह दोनों भाइयों की हत्या की साजिश रच रहा था। इसके लिए वह पठानकोट से एक दराट भी खरीदकर लाया था। बुधवार रात तीनों ने इकट्ठे शराब पी और उनमें फिर किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बीच विनोद कहीं बाहर चला गया और आरोपी ...