Posts

काँगड़ा: तेज़ धार हतियार से मुंह बोले मामा ने 2 भाइयों को उतारा मौत के घाट

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ काँगड़ा। अमित कुमार कांगड़ा जिले में पुलिस थाना इंदौरा के तहत गांव डाहकूलाड़ा में नशे में धुत्त होकर मुंह बोले मामा ने दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि बुधवार रात नशे की हालत में आरोपी घनश्याम (21) ने पहले बड़े भाई अनिल (24) और कुछ समय बाद में छोटे भाई विनोद (19) पुत्र धनी राम गांव संग्राह जिला पन्ना मध्य प्रदेश की दराट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश के ही रहने वाले आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों भाई पठानकोट रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करते थे। घनश्याम भी उनके साथ रहता था।     एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब दो सप्ताह पहले घनश्याम की दोनों भाइयों से किसी बात पर नोकझोंक हुई थी। इसके बाद से ही वह दोनों भाइयों की हत्या की साजिश रच रहा था। इसके लिए वह पठानकोट से एक दराट भी खरीदकर लाया था। बुधवार रात तीनों ने इकट्ठे शराब पी और उनमें फिर किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बीच विनोद कहीं बाहर चला गया और आरोपी ...

कुल्लू: चलती कार में बंदूक से फायरिंग, 21 वर्षीय युवक कि गोली लगने से मौत

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ कुल्लू। ब्यूरो फ़ाइल जिले में गोलीकांड हुआ है. गोली लगने से 21 साल के युवकी की मौत हो गई है. मामला कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी का है. फिलहाल, गोली किसने और कहां से चली इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात की यह घटना है. मणिकर्ण के वरशैणी के पास एक कार पर गोली चली है, जिसमें युवक की मौत हुई है. कार के शीशे को तोड़ते हुए गोली युवक के गले में लगी. दरअसल, सेंट्रो कार में 4 दोस्त बैठे थे. इस दौरान कार के अगले शीशे को चीरते हुए पर गोली ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक के गले में जा लगी. इस गोलीकांड में वरशैणी निवासी 21 वर्षीय योगेश की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, थाना कुल्लू के अंतर्गत समय बुधवार करीब 11:40 बजे रात की यह घटना है. बरशैणी में योगेश अपनी गाड़ी सेंट्रो में दोस्त जितेंद्र, अनिकेत और विनोद के साथ तोष से अपने घर बरशैणी आ रहे थे. बरशैनी में सरकारी राशन डिपो के पास पहुंचे तो अचानक गोली चलने की आवाज हुई. उन्होंने देखा कि योगेश के गले से खून निकल रहा था. वह उसे कुल्लू अस्पताल लेकर आए. लेकिन डॉक्टरों ने युवक को डे...

जानिए, हिमाचल कैबिनेट मीटिंग के अहम फैसले, इन लोगों के वेतन में वृद्धि

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। ब्यूरो मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम को मृत्यु एवं सेवानिवृति ग्रेच्यूटी तथा सेवानिवृत अवकाश नगदीकरण की लम्बित देनदारियों के भुगतान के लिए प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बैंकों से 110 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गारन्टी प्रदान करने का निर्णय लिया गया।  मंत्रिमण्डल ने पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने को स्वीकृति प्रदान की। जिला परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 12500 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये, सदस्य का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये, जबकि पंचायत समिति के अध्यक्ष का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 6500 रुपये, सदस्य का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत प्रधान का मानदेय 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये, उप-प्रधान का मानदेय 3000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये तथा सदस्य ...

शिमला: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में भाग लिया

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला।  ब्यूरो देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वर्चुअल संवाद करते हुए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेताया है कि कोविड की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत द्वारा कोविड का बेहतर प्रबन्धन करने के बावजूद हम कुछ राज्यों में कोविड मामलों में वृद्धि देख रहे हैं। हमें और अधिक सर्तक रहने की आवश्यकता है।  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बैठक में शिमला से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।  केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में कोविड की स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा, एनएचएम के निदेशक हेम राज बैरवा ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भाग लिया। Note :-   हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or P...

Una: 2 युवकों ने आपस में की शादी, उतराखंड से आया युवक महिलाओं के कपड़े और गहने साथ लाया था

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। निस फ़ाइल फ़ोटो न्यूज़ 18  प्रदेश के ऊना जिले में दो युवकों के शादी करने के मामले में अब एक युवक के परिजन उसे साथ ले गए हैं. करीब 24 घंटे के बाद मामले का पटाक्षेप होने के बाद अब उत्तराखंड से आए दूसरे युवक के परिजन पुलिस की मौजूदगी में उसे वापस अपने साथ लेकर गए हैं. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय युवक को भी उसके वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं अब तक की छानबीन के दौरान दोनों युवक अपनी शादी के संबंध में कोई भी साक्ष्य पुलिस को दिखाने में भी नाकाम रहे हैं. इससे पहले, युवक द्वारा युवक के साथ शादी करने की घटना के सामने आने के बाद शहर भर में घमासान मच गया था. जबकि सोमवार देर रात को ही दोनों युवक पुलिस की शरण में जा पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ऊना के युवक के साथ शादी का दावा करने वाला उत्तराखंड निवासी युवक अपने घर से देहरादून में नौकरी करने की बात कहकर निकला था. बीटेक की परीक्षा देने के बाद उत्तराखंड निवासी युवक पिछले 4 दिन से जिला मुख्यालय में दूसरे युवक के घर पर रह रहा था. इसी बीच जब उसके परिजन उसे फोन करते तो वह अपने देहरादून में ड्यूटी पर होने की बात कहकर फोन का...

पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंची, अधिकारियों ने जांचे महिला आवेदकों के डाक्यूमेंट्स

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। क्राइम डेस्क  पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउंड टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की दस्तावेजी जांच के लिए प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही. सोमवार को डीआईजी नार्थ रेंज सुविधा द्विवेदी की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों ने महिला आरक्षी पदों के लिए आवेदन कर ग्राउंड और लिखित परीक्षा पास करने वाली महिला आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की. 22 अप्रैल को शुरू हुई डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया 26 अप्रैल को पूरी होगी.  पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन झलेड़ा में दस्तावेजी प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले लगभग 1600 आवेदकों को बुलाया गया है. दस्तावेजों के आधार पर लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों के 15 नंबर जोड़े जाएंगे. यही 15 अंक जोड़े जाने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी मेरिट लिस्ट के आधार पर पुलिस में भर्ती होने वाले आवेदकों का चयन किया जाएगा. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर पुलिस में भर्ती हो...