पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंची, अधिकारियों ने जांचे महिला आवेदकों के डाक्यूमेंट्स
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। क्राइम डेस्क
पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउंड टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की दस्तावेजी जांच के लिए प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही. सोमवार को डीआईजी नार्थ रेंज सुविधा द्विवेदी की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों ने महिला आरक्षी पदों के लिए आवेदन कर ग्राउंड और लिखित परीक्षा पास करने वाली महिला आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की. 22 अप्रैल को शुरू हुई डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया 26 अप्रैल को पूरी होगी.
पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन झलेड़ा में दस्तावेजी प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले लगभग 1600 आवेदकों को बुलाया गया है. दस्तावेजों के आधार पर लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों के 15 नंबर जोड़े जाएंगे. यही 15 अंक जोड़े जाने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी मेरिट लिस्ट के आधार पर पुलिस में भर्ती होने वाले आवेदकों का चयन किया जाएगा. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर पुलिस में भर्ती होने वाले आवेदकों के अंतिम नाम सूचित किए जाएंगे.
Comments
Post a Comment