पुलिस ने उद्योग के बायलर में जलाई नशे की चिता, एसपी रहे मौके पर मौजूद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ऊना। निस
पुलिस विभाग ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए कई केसों में प्री ट्रायल डिस्पोजल सामग्री को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित एक उद्योग के बॉयलर में नष्ट किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, और अन्य तमाम पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। पुलिस विभाग द्वारा इसके लिए प्री ट्रायल डिस्पोजल कमेटी का भी गठन किया गया था । इस दौरान काफी मात्रा में नशीले पदार्थों को उद्योग की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया है।
पुलिस विभाग ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान दर्ज किए गए एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में बरामद दिए गए नशीले पदार्थों को शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित एक उद्योग के बॉयलर में डाल कर नष्ट किया। जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इसके लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद नशीले पदार्थों को जलाने के लिए प्री ट्रायल डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 93 किलो ग्राम भुक्की, 6 किलो ग्राम चरस, 700 ग्राम गांजा, 51.47 ग्राम चिट्टा 25000 नशीली गोलियां और कैप्सूल्स, 2000 इंजेक्शन शामिल थे।
Comments
Post a Comment