मंडी: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, चालक की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। क्राइम डेस्क
पहाड़ी राज्य हिमाचल में हर दिन हो रहे हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। मंडी जिला के सुंदर नगर में हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा सुंदरनगर के तहत बीएसएल पुलिस थाना की ग्राम पंचायत घडोई के भाखा गांव में हुआ। यहां पर एक पिकअप जीप पलट गई। इस हादसे में पिकअप के चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दनेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
निहरी पुलिस चौकी की टीम को देर शाम सूचना मिली की घडोई पंचायत के भाखा गांव में पिकअप (HP 31 B-3466) अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment