पूर्व सीएम कि पत्नी एवं सांसद प्रतिभा सिंह होंगी हिमाचल कांग्रेस कि नई चीफ?

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

शिमला/ नई दिल्ली। निस

फ़ाइल


हिमाचल कांग्रेस में बदलाव का खाका तैयार है, ऐेसे में सांसद प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है जबकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का भी पूरा मान-सम्मान रखते हुए हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में पद दिया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में जल्द ही लिखित आदेश जारी हो सकते हैं। इसके साथ ही हिमाचल के लिए गठित कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंप दी है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि हिमाचल कांग्रेस की कमान ऐसे चेहरे को दी जाए, जो विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा न रखता हो। तर्क  दिया गया कि यदि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष स्वयं चुनावी मैदान में उतरेगा तो वह प्रदेश भर में प्रचार के लिए समय नहीं दे पाएगा, जिसका नुक्सान हो सकता है। इसको लेकर अन्य राज्यों में हुए चुनाव का भी उदाहरण दिया गया है। 


गौर हो कि पंजाब के साथ ही अन्य कुछ राज्यों में हुए चुनाव में पार्टी के प्रदेशाध्यक्षों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में कमेटी ने सुझाव दिया है कि अध्यक्ष वहीं बने, जो चुनाव लड़ने की बजाय लड़वाने की चाह रखता हो। ऐसे में प्रतिभा सिंह का नाम आगे किया गया है क्योंकि वर्तमान मे वह मंडी से सांसद हैं और विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए पूरा समय दे सकती हैं तथा सभी को साथ लेकर चलने में सक्षम हैं। देखा जाए तो प्रतिभा सिंह उपचुनाव में जीत दर्ज कर प्रदेश की राजनीति में होलीलॉज की ताकत का अहसास पहले ही हाईकमान को करवा चुकी है।


राठौर होंगे दिल्ली रवाना, ठियोग से चुनाव ताल

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राठौर ठियोग से चुनाव लडऩे की तैयारियों में हैं। ऐसे में सूत्रों के अनुसार कमेटी द्वारा रिपोर्ट में की गई सिफारिश अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए उनके आड़े आ रही है। इसके साथ ही बदलाव की चर्चा के बीच राठौर सोमवार को दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में उनका पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। राठौर के बेटे की शादी है, वह शादी का निमंत्रण देने दिल्ली जा रहे हैं। इसी बीच  प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर भी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ चर्चा करेंगे। 


सुक्खू को मिलेगी चुनाव प्रचार समिति की कमान 

कांग्रेस हाईकमान द्वारा पार्टी नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके साथ ही टिकट आबंटन कमेटी में उन्हें शामिल किए जाने की चर्चा जोर पकड़े हुए है। देखा जाए तो सुक्खू 6 साल तक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं, लेकिन वर्तमान में उनके पास कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे में उनके समर्थकों को उम्मीदें है कि जल्द ही उन्हें हाईकमान बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगा।

 

प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों को लेकर कांग्रेस ने सदस्यता अभियान चलाया हुआ था। इसके तहत मैंबरशिप की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब ब्लॉक से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक चुनाव होने हैं। इसके लिए ऑब्जवर्र भी तैनात हो चुके हैं। ऐसे में सवाल ये भी उठाए जाए रहे हैं कि यदि सीधे प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाती है तो सदस्यता अभियान का औचित्य क्या रह जाएगा।



Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter




Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी