पंजाब में हुए बम्ब धमाके के तार हिमाचल से हुए जुड़े, विस्फोटक सामग्री बरामद

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

ऊना। ब्यूरो


पंजाब के नवांशहर में हुए बम ब्लास्ट मामले में पुलिस ने जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। पड़ोसी राज्य पंजाब में ब्लास्ट के तार अब ऊना से जुड़े गए हैं। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। ऊना जिले के हरोली क्षेत्र के गांव सिंगा से पंजाब पुलिस ने एक पुराने कुएं में फैंकी हुई विस्फोटक सामग्री (ग्रनेड/टिफिन बम) को बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पंजाब के नवांशहर के डीएसपी देवेन्द्र सिंह घुम्मन की अगुवाई में पंजाब पुलिस की टीम हरोली पहुंची थी। यहां डीएसपी हरोली अनिल पटियाल व स्थानीय पुलिस बलों के साथ गांव सिंगा में दबिश दी। यहां एक युवक को हिरासत में लिया और उसके बाद गांव से काफी नीचे जाकर खड्ड के निकट प्राइमरी स्कूल के समीप पुराने कुएं से शिनाख्त के आधार पर इस विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया। 



यह सामग्री करीब 2 माह पहले यहां पहुंची थी और उसे इस कुएं में छिपा दिया गया था। कुआं हालांकि ऊपर से जाल से ढका हुआ था लेकिन एक साइड से उसमें जगह थी, जिससे आसानी से इस विस्फोटक सामग्री को वहां रखा हुआ था। पुलिस ने जाल को हटाया और गोताखोर की मदद से उस सामग्री को बाहर निकाला। बाद में बैल्डर को बुलाकर कुएं के ऊपर जाल को फिर से बैल्डिंग कर दिया गया। घटना के बाद एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर, आईआरबी बटालियन बनगढ़ के कमांडैंट विमुक्त रंजन भी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पंजाब पुलिस की टीम से उन्होंने इस संबंध में फीडबैक लिया। कुएं के निकट प्राइमरी स्कूल के भवन में आरोपी युवकों को रखा गया था। यहां तमाम औपचारिकताएं पूरी की गईं जिसके बाद पंजाब पुलिस हिरासत में लिए गए युवक को अपने साथ पंजाब ले गई।


दरअसल पंजाब के नवांशहर के सिटी थाना में 8 नवम्बर, 2021 को धारा 3, 4, 5, एक्सपलोसिव सबस्टांसिस एक्ट, 307, 427 व 120बी के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। एफआईआर के मुताबिक 8 नवम्बर की मध्य रात्रि सीआईए स्टाफ नवांशहर एसबीएस नगर की चारदीवारी के साथ ग्रनेड ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सीआईए स्टाफ परिसर में पानी का कूलर खड़ी हुई कार क्षतिग्रस्त हुई थी। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई थी। 


जब पुलिस ने जांच की तो एक चाइना मेड हैंड ग्रेनेड के अवशेष बरामद किए गए थे। सिटी पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय कुलदीप कुमार उर्फ सन्नी मूल निवासी सिंगा जबकि हाल निवासी निम्मा वाला चौक लुधियाना (पंजाब) व्यक्ति को 3-4 दिन पहले गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कभी कभार अपने चचेरे भाई अमनदीप (27) निवासी सिंगा के संपर्क में रहता है। इसी आधार पर एसडीपीओ नवांशहर देवेन्द्र सिंह घुम्मन की अगुवाई में टीम ने गांव में सबसे पहले अमनदीप को हिरासत में लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही के आधार पर कुएं से विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है। 


एसपी ऊना ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम ने हरोली पुलिस से संपर्क किया था। उसके बाद तालमेल के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया। कुएं से सामग्री बरामद की है। पंजाब पुलिस का यह मामला है। पूरी जानकारी के बाद ही इस मामले में आगामी जानकारी दी जाएगी। हिमाचल पुलिस जांच करेगी कि क्या इस मामले में जिला के आरोपी युवकों की भूमिका क्या रही है और इनके कहीं और भी इस प्रकार के संबंध हैं या नहीं? 



Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter







Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी