कांगड़ा में केजरीवाल की रैली को लेकर AAP की है पूरी तैयारी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
काँगड़ा। अमित जंबाल
प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब में 'आप' को मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब हिमाचल पर है. ऐसे में आप द्वारा शनिवार, 23 अप्रैल को कांगड़ा के चंबी मैदान में रैली की जा रही है. आम आदमी पार्टी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह चुनावी रैली अब तक की सबसे ऐतिहासिक रैली होगी. आप के सभी कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. आम आदमी पार्टी के हिमाचल मामलों के चुनाव प्रभारी एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वयं रैली को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.
आम आदमी के पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह 11:30 बजे के करीब कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उसके बाद अरविंद केजरीवाल 12:00 बजे के करीब चंबी मैदान में पहुंचेंगे, जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद केजरीवाल के लिए चैट रूम में लंच की व्यवस्था की गई है. उसके बाद करीब 4:00 बजे अरविंद केजरीवाल कांगड़ा हवाई अड्डे से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
आप की मंडी रैली
आम आदमी पार्टी द्वारा इससे पहले 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में रोड शो किया था. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा पार्टी के कई और नेता भी मौजूद हुए थे. इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जो हिमाचल के अलग-अलग जिलों के अलावा पंजाब और दिल्ली से भी यहां पहुंचे थे. इस रोड शो को आम आदमी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन भी कहा गया था.
'आप' कर रही ये दावे और वादे
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि वह हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही प्रदेश वासियों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करेंगे. आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि अगर हिमाचल में 'आप' की जीत होती है तो हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल लागू करेंगे और प्रदेश का चहुमुखी विकास करेंगे.प्रदेश में बढ़ रहा 'आप' का कुनबा: हिमाचल प्रदेश में लगातार भाजपा और कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता 'आप' में शामिल हो रहे हैं. लगातार प्रदेश में आम आदमी का कुनबा बढ़ रहा है. पार्टी नेताओं का दावा है कि प्रदेश में आए दिन बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत कई नेता उनके साथ आ रहे हैं. बता दें अभी तक भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमेल धीमान, अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला के संजीव कुमार, अधिवक्ता हेमसिंह ठाकुर, शिमला शहरी कांग्रेस के सचिव रवि दत्त, प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर और अन्य भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टियों के वरिष्ठ कार्यकर्ता आप में शामिल हुए हैं.
Comments
Post a Comment