भाजपा-कांग्रेस ने लूटा इन्होंने और गालियां मुझे देते हैं: केजरीवाल

 हिमाचल क्राइम न्यूज़

काँगड़ा/ शिमला। ब्यूरो



 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर जमकर निशाना साधा. हालांकि उनके निशाने पर जेपी नड्डा से लेकर अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर जैसे बीजेपी नेता ही ज्यादा रहे. अरविंद केजरीवाल ने अपने पूरे भाषण में दिल्ली मॉडल की खूबियां गिनाई और हिमाचल की जनता से एक मौका मांगा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.


हिमाचल को भगवान ने दिया और कांग्रेस-बीजेपी ने लूटा

कांगडा में अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल की तारीफ से अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि भगवान ने दुनिया में सबसे खूबसूरत हिमाचल को बनाया है. हिमाचल को बनाने में भगवान ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि पहाड़, नदियां जड़ी बुटियां सबकुछ भगवान ने हिमाचल को दिया. केजरीवाल ने यह भी कहा कि जैसे भगवान ने हिमाचल को अच्छी चीजें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस ने हिमाचल को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी.



लूटा इन्होंने और गालियां मुझे देते हैं- केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल में 30 साल तक कांग्रेस और 17 साल तक भाजपा ने राज किया, लेकिन दोनों ने हिमाचल को लूटने का काम किया. हिमाचल में आज लोग जितनी भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं वह कांग्रेस और भाजपा की देन है. आम आदमी पार्टी ने हिमाचल को लूटने का प्रयास नहीं किया लेकिन बीजेपी के नेता उन्हें ही गाली देते हैं. उन्होंने कहा कि, 'कुछ दिनों से देख रहा हूं दोनों दल (कांग्रेस और भाजपा) मुझे गालियां दे रहे हैं. मैंने थोड़ी हिमाचल को लूटा है. मेरा क्या कसूर है की जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर अपने भाषणों में मुझे गालियां देते हैं.'


सीएम जयराम ठाकुर कसा तंज-

 केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल को दिल्ली की तरह ईमानदार सरकार की जरूरत है और वो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के मुताबिक हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा. दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है. जयराम ने कहा था कि हिमाचल की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं. मैं कहता हूं कुछ अलग नहीं, इनकी नीयत खराब है. केजरीवाल ने कहा कि साढ़े चार सालों में जयराम ठाकुर ने एक भी नौकरी नहीं दी. जबकि दिल्ली में हमारी सरकार ने 5 साल में 12 लाख नौकरियां दी और आने वाले वक्त में 20 लाख नौकरियां देंगे. पंजाब में भी हमारी सरकार बनी है और युवाओं को रोजगार देने के लिए नौकरियां निकाली गई हैं.


बिजली फ्री करने पर तंज: 

केजरीवाल ने हिमाचल दिवस पर की गई फ्री बिजली की सीएम जयराम की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा कि, 'एक हॉल में परीक्षा चल रही थी. मैं आगे बैठा था और जयराम पीछे बैठकर मेरी नकल कर रहे थे. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि केवल हिमाचल में ही बिजली फ्री क्यों की गई. मध्यप्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में जहां बीजेपी की सरकारें हैं वहां बिजली मुफ्त क्यों नहीं देते. केजरीवाल ने कहा कि जयराम ठाकुर ने सिर्फ चुनाव को देखते हुए ये फैसला लिया है, चुनाव के बाद हिमाचल में मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी.


दिल्ली मॉडल हिमाचल में करेंगे लागू

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मॉडल विकास का मॉडल है, जहां स्कूल और अस्पताल अच्छे हैं, लाखों छात्र प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले रहे हैं और दिल्ली की जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा है फिर चाहे किडनी ट्रांसप्लांट जैसा बड़ा ऑपरेशन ही क्यों ना हो. दिल्ली में बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाए हैं और हमने दिल्ली से लेकर पंजाब तक भ्रष्टाचार को खत्म किया है. यही दिल्ली मॉडल हिमाचल में भी लागू करेंगे. दिल्ली के सरकारी स्कूल और अस्पतालों की हालत खराब थी लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने उसे दुरुस्त किया और आज दिल्ली के स्कूल और अस्पताल कई राज्यों के लिए मिसाल हैं.


केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता मुझपर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं लेकिन मुझे राजनीति करनी नहीं आती. मैं गंदी राजनीति नहीं करता हूं, मैं देशभक्त हूं और 24 घंटे देश के लिए जीता हूं. मेरी जान देश के लिए हाजिर है. मुझे विकास करना आता है, काम करना आता है, जो हमने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल की जनता को दिल्ली के विकास मॉडल को देखने के लिए आमंत्रित किया.'


अगर काम ना करूं तो आगे वोट मत देना

केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों में जो अच्छे लोग हैं वो हमारी पार्टी में आएं. आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी को दिए, अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं, अगर काम न करूं तो आगे वोट मत देना. गौरतलब है कि साल के आखिर में होने वाले हिमाचल विधानसभा को देखते हुए केजरीवाल पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 68 सीटों पर लड़ेगी. चुनाव के नजदीक आता देख अरविंद केजरीवाल ने कमर कस ली है और यही वजह है कि अप्रैल के महीने में वो दूसरी बार हिमाचल के दौरे पर आए. इससे पहले 6 अप्रैल को मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो हुआ था, जिसमें केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी शिरकत की थी.


संयमित भाषा का प्रयोग करें दिल्ली के सीएम, देवभूमि के हैं अपने संस्कार: ठाकुर

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को संयमित भाषा का प्रयोग करने की नसीहत दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के अपने संस्कार हैं और अपना एक विशिष्ट कल्चर है. यहां के लोग गहराई से सुनते हैं और जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं देते. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल को कोई बड़ी सलाह नहीं देंगे. लेकिन जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने हिमाचल सरकार के खिलाफ किया है उसका जवाब आने वाले समय में दिया जाएगा.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी की कांगड़ा के चंबी में आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. सीएम ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से अपनी रैली में हिमाचल सरकार के खिलाफ शब्दावली का प्रयोग किया है वह उचित नहीं है.सीएम जयराम ठाकुर. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कांगड़ा रैली में कहा कि हिमाचल सरकार की नीयत ठीक नहीं है. यहां जयराम सरकार ने रोजगार नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनकी सरकार की कार्यप्रणाली की नकल करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल सरकार के 125 यूनिट निशुल्क बिजली के फैसले पर कहा कि चुनाव के बाद यह फ्री सुविधा नहीं मिलेगी. 


उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने निशुल्क बिजली के फैसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नाराजगी जताई है. अरविंद केजरीवाल के इन्हीं आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए उपरोक्त बातें कहीं. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू के बयानों पर भी सीएम जयराम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौर में सभी लोग कुछ ना कुछ बोलते हैं. सुखविंद्र सुक्खू को पहले अपनी पार्टी कांग्रेस की खस्ता हालत देखनी चाहिए. बाकी वे बोलने के लिए स्वतंत्र हैं और उनके बोलने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास किया है.




Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter




Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए